उझानी | नगर के एक मोहल्ले में रहने वाला युवक बरेली -मथुरा मार्ग पर एक कोल्ड स्टोरेज के पास से पैदल गुजर रहा था तभी अज्ञात वाहन युवक को टक्कर मारकर फरार हो गया । अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । परिजनों ने घायल युवक को हायर सेंटर में भर्ती कराया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई । परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार को नगर के मौहल्ला नझियाई निवासी अब्दुल गनी पुत्र सूखे ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उनका 25 वर्षीय बेटा अब्दुल फिरोज 25 जनवरी को रात साढे नौ बजे उसका बेटा पैदल किसी से मिलने जा रहा था वह जैसे बरेली – मथुरा हाइवे पर माहेश्वरी कोल्ड स्टोरेज पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने माहेश्वरी कोल्ड स्टोर के पास टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में परिजनों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में भर्ती कराया जहां उसकी हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे बरेली के वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया । वेदांता अस्पताल में परिजनों ने घायल युवक की हालत गंभीर देख उसे उपचार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया । जहां इलाज के 6 दिन बाद उसकी मौत हो गई। उसके शव का दिल्ली में पोस्टमार्टम कराया गया। परिजन उसके शव को जब घर लेकर पहुंचे तो उसके शव को देखने वालों का तांता लग गया । वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।