उझानी । बुधवार को नगर के कछला रोड घंटाघर चौराहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं ब्रह्म देव धाम के 26 वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में श्रीरामचरित मानस अखंड पाठ से शुभारंभ किया गया । जिसमें सर्वप्रथम आचार्य श्री रंजीत भारद्वाज द्वारा पूजन कराया गया । पूजन के बाद पंचमुखी हनुमान मन्दिर एवं ब्रह्मदेव धाम समिति के पदधिकारियों द्वारा श्री राम चरित मानस के पाठ पढ़ा गया। श्री पंचमुखी हनुमान मन्दिर समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद बाबा ने बताया कि मन्दिर के वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम त्रिदिवसीय कार्यक्रम है जिसमें आज प्रथम दिन श्री राम चरित मानस का पाठ का आयोजन कराया गया । वहीं गुरुवार को दूसरे दिन में हनुमान जी का रोट और दोपहर 01बजे पूर्ण आहुति हवन का आयोजन किया जाएगा, पंचमुखी मंदिर पर तीसरे दिन वानर भोज व प्रसादी भोज मन्दिर के प्रांगण पर कराया जाएगा । इस अवसर पर उमाशंकर गोस्वामी,सुनील कुमार सचदेवा (बिट्टू) ,संजय मित्तल,जीतू मेहंदीरत्ता, शैलेंद्र कुमार शर्मा, नितिन साहू,,हिमांशु माहेश्वरी ,नमन सैनी, वैभव गर्ग,शुभम गर्ग, साहिल अग्रवाल, सनी गोस्वामी,पुनीत वार्ष्णेय, निकुन्ज बब्बर आदि भक्तगण उपस्थित रहे