उझानी । बीती रात पुलिस ने गश्त के दौरान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के तिराहा से एक अभियुक्त को एक नाजायज तमंचा व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद अभियुक्त को जेल भेजा है। बुधवार की रात प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान एसआई मुकेश त्यागी हमराह कांस्टेबल अजय दुबे, कांस्टेबल विनीत कुमार ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अल्लापुर चमारी में गश्त के दौरान अल्लापुर चमारी जाने वाली सड़क पर तिराहा के पास से मुखबिर की सूचना पर दीप उर्फ दीप सिंह पुत्र नन्हें उर्फ बादशाह निवासी ग्राम अल्लापुर चमारी थाना उझानी को एक देशी तमंचा 315 बोर व एक कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने गुरुवार को कानूनी कार्रवाई के बाद पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेजा है।