कवि सम्मेलन के साथ संपन्न हुआ आशा की किरण उत्सव 2023
बदायू। लाल के नाती की दुकान के मालिक हरिकृष्ण वर्मा एवं युवा मंच संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के द्वारा आयोजित मां को समर्पित आशा की किरण उत्सव में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित कर डांस सिंगिग कोंपटिश का फिनाले हुआ एवं श्याम लाल के नाती का लकी ड्रॉ में सुनील सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह का बजीरगंज फ्रिज निकला आशा देवी बरेली का गैस चूल्हा राजेश कुमार, एवं प्रतापगण की रहने वाली शिक्षिका जो बदायूं गुड़गांव में बेसिक ने अध्यापिका है उनकी लकी ड्रा में स्कूटी एवं अन्य सैकड़ों लकी ड्रा के उपहार लकी ड्रा के माध्यम से वितरित हुऐ एवं मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
मंच पर हुआ देर रात्रि तक भव्य कवि सम्मेलन हुआ कवि सम्मेलन में दो मिनट का मौन रख कर बदायूं के दिवंगत कवि विशाल गाफिल जी के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।
तत्पश्चात कवि सम्मेलन की अध्यक्षता हास्य ब्यंग्य कवि शमशेर बहादुर आंचल ने की । तथा कवयित्री सरिता चौहान की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम शुरू हुआ ।
शमशेर बहादुर आंचल ने मुक्तक पढ़ा
विकलांग व्यवस्था है और बहरी है राजनीत !
न जाने किस मुकाम पर ठहरी है राजनीत ?
ऑखों के अन्धें कान के बहरें हैं लोग बाग!
न जाने कितने उथले या गहरे हैं लोग बाग!
उस्ताद शायर सुरेन्द्र नाज ने पढ़ा –
वक़्त-ए-सफ़र थे साथ हमारे इधर उधर
जो पेड़ थे सड़क के किनारे इधर उधर
बूढ़ा दरख़्त शाम से समझा रहा है यह पंछी कोई न रात गुजारे इधर उधर
उझानी से आए जनकवि टिल्लन वर्मा ने पढ़ा –
बोझिल मन से रखने होते,पाँव जहाँ लाचारी में,
बोलो कैसे मन लग पाए, ऐसी रिश्तेदारी में ।
पीलीभीत से आए वरिष्ठ गीतकार संजय पाण्डेय गौहर ने पढ़ा –
यूं तो जहां में लोग बहुत हैं ,
लेकिन अपने मुट्ठी भर ।।
फिर ये न जाने किसने दिए हैं ,
मुझको सपने मुट्ठी भर ।।
पीलीभीत से आए सिद्धार्थ मिश्र ने पंक्तियां पढ़ी –
बेटी है तो भारत का सम्मान हमेशा ज़िंदा है
बेटी है तो भारत का अभिमान हमेशा ज़िंदा है
बेटी है तो भारत की पहचान हमेशा ज़िंदा है
गर बेटी ज़िंदा तो हिंदुस्तान हमेशा ज़िंदा है ।
हास्य ब्यंग्य कवि पवन शंखधार ने पढ़ा –
अपनी बात हीरे से तोलता है
यार वह बहुत झूठ बोलता है
अपने आप बनता है मियां मिट्ठू
ऐसे से मेरे खून खौलता है ।।
कवयित्री सरिता चौहान ने पढ़ा –
मैं जनक नन्दिनी तुम हो रघुवर मेरे ।
मैं हूं मीरा तुम ही तो गिरधर मेरे ।।
युवा कवि अचिन मासूम ने पढ़ा –
नफरतों पर रहे प्रेम का आवरण,
हर्ष से पूर्ण हो सारा वातावरण,
इस जहां में सभी प्रेम के हो पथिक,
प्रीत की रीत का सब करें अनुसरण।।
कवि सम्मेलन का संचालन हास्य कवि पवन शंखधार ने किया और सरस्वती वर्मा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इसी मौके डांसिंग सिंगिग के विनर में ग्रुप डांस में स्टार शाइन अकेडमी एवं यूथ डांस विला ग्रुप टाई हुआ इसलिए दोनो ही ग्रुप प्रथम स्थान पर विजेता रहे ।
एकल डांस जूनियर में
प्रथम परी अरोड़ा द्वितीय प्रतिज्ञा तृतीय मुस्कान
एकल डांस सीनियर में प्रथम विशाल कोहली द्वितीय अंकुर गौतम तृतीय विकास गुप्ता गायन में यश तोमर प्रथम रहे निर्णायक मंडल में मुनेन्द्र कुमार रणवीर सिंह रानू रहे कुशाग्र मौर्य ने किया युवा मंच संगठन द्वारा जिले के मेघावी प्रतिभाओ का अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व के लिये सम्मान किया गया शो का संचालन ऋतुराज खुसारिया करते हुऐ कांसेप्चुअल मॉडलिंग कॉन्टेस्ट मॉडएक्ट 2.0 का नेतृत्व किया जिसमे जिया जले पद्मावत ब्लू मिशन कश्मीर ए दिल है मुश्किल नो स्मोकिंग कमीने टशन डॉन वन लव फैशन थीम्स का आयोजन किया गया जिसमें बेस्ट मॉडल ऑफ द ईयर मेल- विजय श्रीवास्तव, मिस्टर बदायूं 2023 समीर खान मिस बदायूं 2023 अदिति. मिस्टर मॉडएक्ट 2.0- अदनान खान, मिस मॉडएक्ट 2.0- अलका सागर,
मिस्टर परफेक्ट शिवम कुमार, मिस्टर रॉयल चांद मसूरी, बेस्ट ड्रेस अप- विकास गुप्ता, बेस्ट इमर्जिंग मॉडल ऑफ द ईयर फीमेल- सृष्टि, बेस्ट इमर्जिंग मॉडल ऑफ द ईयर मेल- अभिषेक, सुपर मॉडल ऑफ द ईयर फीमेल- प्रिया, सुपर मॉडल ऑफ द ईयर मेल -अभिनव पाठक, मिस्टर आईकॉनिक अमन कपूर, मिस आईकॉनिक- विधि सिंह, मिस्टर एटीट्यूड- साहिल खान, बेस्ट फिगर- यशवी गौतम, बेस्ट फेस- जुबेर खान, मिस्टर मसल मैन- मोहसिन खान, मिस्टर स्टाइलिश- अमन सैनी, मिस स्टाइलिश- आराध्या, मिस्टर फोटोजेनिक- सोहेल खान, मिस फोटोजेनिक – साक्षी, मिस्टर इंस्पिरेशनल- अमान खान, बेस्ट फिजिक्- शाहरुख खान, बेस्ट रैंप वॉक- फरहान खान, बेस्ट लुक- पुष्पेंद्र सागर रहे ।
इस मौके पर मदद एक कारवां से विकेंद्र शर्मा एक गिलहरी संस्था से सुनील गुप्ता सोनिका गुप्ता एवं मनोज फोटोग्राफर को उत्कर्ष सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित गणमान्य अतिथियों को हरिकृष्ण वर्मा बाल कृष्ण वर्मा मां आशा जी एवं ध्रुव देव गुप्ता के द्वारा प्रतीक स्ममान चिन्ह फूल माला शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
मंच का संचालन ध्रुव देव गुप्ता पुष्पेंद्र मिश्रा कुशाग्र मौर्य ने किया ।
इस अवसर पर दिलीप गुप्ता एड देवध्वनी गुप्ता एड राकेश पाल सुनील नारंग सुशील मौर्य दिलीप जोशी कुशाग्र वर्मा अभी शुक्ला राज वर्मा लकी ठाकुर अमन गुप्ता मनोज गुप्ता राजा ठाकुर आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।