एचपी गैस सिलेंडर से भरी कन्टेनर गाड़ी और रोडवेज बस की टक्कर होते होते बची, टला बडा हादसा ।
बदायूँ ।एचपी गैस सिलेंडर से भरी कन्टेनर गाड़ी और रोडवेज बस की टक्कर होने से टला बडा हादसा ।
मुरादाबाद बदायूँ एमएफ हाईवे मार्ग बदायूं डिपो अनुबंधित रोडवेज बस और एचपी गैस एजेंसी की सीएनजी सिलेंडरों से भरी कंटेनर गाड़ी की टक्कर टालने से बड़ा हादसा बच गया। राजस्थान पेट्रोलियम गैस सिलेंडरों की भरी गाड़ी चालक अनूपकुमार शर्मा मुरादाबाद से बदायूं जा रहा था।

कस्बा सैदपुर के पास पीछे आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने हिंदुस्तान पैट्रोलियम गैस सिलेंडर से भरी कंटेनर गाड़ी को ओवरटेक किया दोनों बहनों में भिड़ंत होते हुए बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा । गनीमत रही की रोडवेज बस गैस से भरी गाड़ी से टकराने से बच गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था ।
रोडवेज बस में बैठे यात्रियों ने इस नजारे को देखा तो उनकी धड़कन तेज हो गई ।

कस्बा सैदपुर स्टैंड पर हिंदुस्तान पैट्रोलियम अनमुल ट्रांसपोर्ट कंटेनर गाड़ी चालक अनूप कुमार शर्मा एवं रोडवेज बस चालक से ओवरटेक करने को लेकर काफी नोक -झोंक हुई । हिंदुस्तान पैट्रोलियम कंटेनर गाड़ी चालक अनूप कुमार शर्मा ने वताया समय रहते मैं गाड़ी को कंट्रोल नहीं करता तो बड़ा हादसा हो सकता था ।
मुरादाबाद से चलकर बदायूं जा रहा था चालक अनूप कुमार शर्मा
हिंदुस्तान पैट्रोलियम सिलेंडर सीएनजी गैस सिलेंडर से भरी कंटेनर गाड़ी को बदायूं डिपो अनुबंधित रोडवेज बस यूपी 24 -T0935 चालक ने सीएनजी गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए तेज रफ्तार निकाला बड़ा हादसा होने से बचा ।कस्बा सैदपुर स्टैंड पर जब गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी चालक ने रोडवेज बस चालक को सबक सिखाते हुए कहा कि बड़ा हादसा हो सकता थामेरी तो अकेले की जान जाती लेकिन बस में बैठी दर्जनभर सवारियों का क्या हाल होता ।गैस सिलेंडर गाड़ी चालक और रोडवेज चालक से नोक झोंक होते ही लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को रफा-दफा कराया ।














































































