कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया

बदायूं । आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,भारत रत्न ,एवं भारत वर्ष के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 56 वी पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप जी के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री चौक पहुंचकर उनकी प्रतिमा को पहले वहां पर पड़ी गंदगी की सफाई कर मूर्ति की सफाई कर माल्यार्पण किया ।आज अपराहन 3:00 कांग्रेस जन लाल बहादुर लाल बहादुर शास्त्री चौक पर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा उनकी पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करने पहुंचे तो वहां पर गंदगी का साम्राज्य था गंदगी पड़ी हुई थी

तब कांग्रेस जनों ने स्वयं झाड़ू लेकर प्रांगण को साफ किया एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर गंदी की थी उसको साफ कर माल्यार्पण किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कांग्रेस के शासनकाल में जिन महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं उन प्रतिमाओं को नगरपालिका का दायित्व है कि उनको साफ सफाई करवाई जाए खासतौर से जब उनकी जयंती वह अथवा पुण्यतिथि हो ,तब तो विशेष रूप से करवाना चाहिए परंतु बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है

कि आज देश को जय जवान जय किसान का नारा देने वाले जैसे महापुरुष की प्रतिमा पर नगर पालिका परिषद का कोई ध्यान नहीं दिया उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री के समय में जो चीन से युद्ध हुआ था उसमें उन्होंने एक नारा दिया था जय जवान जय किसान और इस नारे के जोश में किसानों जवानों ने इस युद्ध में बहुत महत्वपूर्ण योगदान किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेन्द्र कश्यप ने कहा कि आज महापुरुषों को इस शासन में जिस तरीके से उपेक्षित किया जा रहा है वे अत्यंत निंदनीय है लाल बहादुर शास्त्री एक ऐसे नेता थे जिनके समय में विपक्ष के लोग भी उनको सादर सम्मान करते थे आज केवल कांग्रेस जनों का ही नहीं सारे लोगों का दायित्व बनता था की देश को विपरीत परिस्थितियों से चीन के युद्ध के समय निकालने वाले स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का नमन करना चाहिए था ।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा की लाल बहादुर शास्त्री ऐसे राजनीतिज्ञ थे जो अपने कर्मों से सर्वमान्य नेता रहे और विपक्ष के लोग भी उन्हें सम्मान के साथ देखा करते थे। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राम रतन पटेल ने भी उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह सादा जीवन उच्च विचार वाले नेता हुआ करते थे आज उनको याद करके हमको भी उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इकलास अहमद ने उनका भावपूर्ण करते हुए कहा कि आज देश को जय जवान जय किसान के नारे की आवश्यकता है इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने गरीब महिलाओं को गरम कबंलो का भी वितरण किया। इस अवसर पर श्रीमती नूरजहां ,राजेश्वरी ,प्रमोद कुमार ,मेहरबान अली ,राजपाल सिंह ,प्रमोद कश्यप, आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
