न्यूरिया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी द्वारा चलाये पॉलिथीन का विशेष अभियान के तहत नगर की दुकानो पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान दो दुकानों से एक किलो पॉलिथीन की थैली बरामद में हुई दुकानदारों के अनुरोध करने पर अधिशासी अधिकारी ने दोनो दुकानदारों से अलग अलग 500/500/ रुपये जुर्माना बतौर वसूल किये और चेतावनी दी कि भविष्य में पॉलीथिन थैली की बिक्री नहीं करेंगे और न ही पॉलिथीन की थैलियों का प्रयोग करेंगे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने नगर के सभी दुकानदारों से अनुरोध किया है कि पॉलिथीन की थैली का प्रयोग ना करें जिससे पर्यावरण दूषित न हो छापेमारी की टीम के अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी लिपिक मो यासीन राजीव कुमार सफाई नायक ओमप्रकाश व पुलिस प्रशासन के कर्मचारी शामिल थे।