भीषण ठंड में सराफ हरि कृष्ण वर्मा गरीबों को देवदूत बन कर सड़को पर निकले
एक सप्ताह से शहर में घूम घूम कर जरूरतमंदो को कंबल बांट रहे और कर रहे आर्थिक मदद
वह करीब 22 वर्षो से हर साल जाड़े के मौसम में जरूरतमंदो की कर रहे हे मदद
बदायू
शहर में टिकट गंज में मैं0 श्यामलाल के नाती की दुकान ज्वेलर्स शोरूम है। इसके पार्टनर हरि कृष्ण वर्मा परिवार और स्टाफ के साथ जाड़े की सर्द रात,घने कोहरे और कंपा देने वाली ठंड में आधी रात को सड़क पर निकल पड़ते हे।

रेलवे स्टेशन,रोडवेज,प्राइवेट बस स्टैंड,बाजार,चौराहे,सार्वजनिक जगह और फुटपाथ पर जहा भी कोई गरीब,बेसहारा, असहाय ठंड से ठिठुरते बच्चा महिला पुरुष मिलता है वह उसे कंबल, गर्म कपड़े, जैकेट,स्वेटर तुरंत उपलब्ध करा देते है। कोई भूखा है या बीमार है तो उसे भोजन और दवा के लिए आर्थिक मदद भी कर रहे है।


वह यह मानव सेवा पिछले एक सप्ताह से कर रहे हे। करीब 22 वर्षो से ऐसे ही हर साल जाड़े के दिनो मे करते आ रहे हे। वह कहते है सभी लोगो को इसी तरह से जाड़े के दिनो मे जरूरतमंदो की मदद करनी चाहिए।

