फसलों को घुमंतू गाय कर रहीं नष्ट, किसानों ने नगर पंचायत में किया बन्द

WhatsApp-Image-2022-12-29-at-6.37.16-PM

कछला | कोतवाली क्षेत्र के गांव में लगातार घुमंतू गाय किसानों की फसलों को लगातार बर्बाद कर रही हैं जिसकी किसान कई बार नगर पंचायत में और जिलाधिकारी से लिखित में शिकायत भी की थी । लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर किसानों ने घुमंतू गायों को नगर पंचायत परिसर में बन्द कर बाहर से ताला डाल दिया ।

गुरुवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत कछला में खेतों में खडी फसलों को बर्बाद कर रही घुमंतू गायों से परेशान होकर किसानों ने घुमंतू गायों को बडी संख्या में इकट्ठा करके नगर पंचायत परिसर में लाकर बंद कर दिया । वही घुमंतू गायों को नगर पंचायत में बन्द करने के बाद किसानों ने ताला डाल दिया ।किसानों का कहना है कि फसलों को नष्ट कर रही घुमंतू गायों की कई बार वह नगर पंचायत कछला और जिलाधिकारी को लिखित शिकायत कर चुके हैं। किसानों ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान विधायक हरीश शाक्य से भी वह घुमंतू गायों की शिकायत कर चुके हैं । लेकिन उनकी शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ । किसानों ने बताया कि आज थकहार कर उन्होंने फसलों को नष्ट कर रही घुमंतू गायों को पकड़कर नगर पंचायत परिसर में बन्द कर बाहर से ताला डाल दिया । नगर पंचायत में घुमंतू गायों को बंद कर किसान नगर पंचायत के गेट पर बैठ गए । घुमंतू गायों के नगर पंचायत परिसर में बन्द करने की जानकारी मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष नरेश पाल यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान नहीं माने ।किसानों का कहना है कि जब तक घुमंतू गायों का इंतजाम नहीं हो जाता तब तक घुमंतू गाय नगर पंचायत में बंद रहेंगी ।

इस संबंध में जानकारी करने पर कछला नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रतनलाल पांडेय ने बताया कि किसानों ने नगर पंचायत परिसर में घुमंतू गायों को लाकर बंद कर दिया है । उन्होंने बताया कि घुमंतू गायों की संख्या 10 से 15 के बीच में है ।