उझानी। ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल, के छात्रो ने सी0बी0एस0ई0 जोनल बॉक्सिंग कंपटीशन 2022-23 में फाइनल में जगह पक्की की। सी0बी0एस0ई0 जोनल बॉक्सिंग कंपटीशन 2022.23 में ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी के छात्रो ने उत्कृश्ट प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया है यह प्रतियोगिता सोशल वलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में आयोजित की जा रही है। जुनेद हुसैन ने 76 से 81 किलो ग्रा0 भार वर्ग में अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर फायनल में जगह पक्की की। विद्यालय के ही अभिशेक तथा शिवांग ने एस0जी0आर0आर0सी0 स्कूल को पराजित कर अभिशेक ने 69 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में तथा शिवांग ने 81 भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। यह पहला मौका है कि बदायूँ जनपद के छात्रों ने बॉक्सिंग मे भी अपना हुनर दिखाया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रबंध समिति ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होनें आशा व्यक्त की है ये खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहुँच कर विद्यालय व देश का नाम रोशन करें। प्रबंध तंत्र ने कहा कि विद्यालय मे खेल की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। प्रधानाचार्य महोदय ने कहा कि स्पोर्ट्स को और बढ़ावा दिया जाएगा ताकि नई-नई प्रतिभाएँ निखर सकें। विद्यालय में इस समाचार से हर्श का माहौल है