मदर एथीना स्कूल के कक्षा-7 के विगनेश वशिष्ठ ने ‘क्लस्टर 2022 तीरंदाजी’ में रूद्रपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल जाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों से प्रतिद्वंदता करते हुए पाँचवाँ स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विगनेश की रूचि बचपन से ही तीरंदाजी में रही है। देहरादून रीजन के सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों में पाँचवाँ स्थान प्राप्त करना भी स्वयं में बहुत महŸवपूर्ण है। साथ ही पूरे बदायूँ जिले के लिए भी यह गौरवपूर्ण विषय है। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने विगनेश वशिष्ठ और उसके परिवार को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही अन्य विद्यार्थियाें को भविष्य में ऐसे प्रतिभाग करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित भी किया। इसके अलावा उन्होंने हर प्रकार से विद्यार्थियों को हर संभव मदद करने और साधन उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।