36 वीं मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बदायूं की श्रुति ने 600 मीटर दौड़ में दिखाया दमखम-

WhatsApp-Image-2022-12-07-at-6.07.33-PM
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

4 जनपदों के खिलाड़ी दिखा रहे है खेल में अपनी प्रतिभा का जौहर-

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

जनपद बदायूं के पुलिस परेड ग्राउंड में चल रही 36 वीं मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह के द्वितीय दिवस की शुरुआत आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के संबोधन से हुई उन्होंने कहा कि खेलकूद बच्चों को अपनी क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन, टीम प्रयास का हिस्सा बनने, जीतने एवं हारने के आनंद का अवसर प्रदान करते हैं।
आज संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में
400 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्राथमिक स्तर में बदायूं के अखिलेश ने प्रथम, यही के बाबू न द्वितीय एवं बरेली के अनमोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर में पीलीभीत की दुर्गा देवी ने प्रथम शाहजहांपुर की संध्या ने द्वितीय एवं
बदायूं की शिफा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर दौड़ बालक वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में शाहजहांपुर के अनुज ने प्रथम, बदायूं के सूरज ने द्वितीय एवं पीलीभीत के प्रेम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में पीलीभीत की सुशीला बैरागी ने प्रथम, बदायूं की श्रुति ने द्वितीय पीलीभीत की भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
600 मीटर दौड़ बालक वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में बरेली के संतोष ने प्रथम, पीलीभीत के प्रेम कुमार ने द्वितीय एवं शाहजहांपुर के रतनपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में बदायूं की श्रुति ने प्रथम, पीलीभीत की भावना ने द्वितीय एवं शाहजहांपुर की अनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में बरेली विजेता व शाहजहांपुर उप विजेता रहा।
फुटबॉल बालक वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में बदायूं विजेता व पीलीभीत उप विजेता रहा।
हैंडबॉल बालक वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में बदायूं विजेता व बरेली उपविजेता रहा।
बास्केटबॉल बालक वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में बदायूं विजेता व शाहजहांपुर उप विजेता रहा।
फुटबॉल बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में बदायूं विजेता एवं पीलीभीत उपविजेता रहा।
हैंडबॉल बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में बदायूं विजेता एवं पीलीभीत उपविजेता रहा।
बास्केटबॉल बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में बदायूं विजेता एवं पीलीभीत उपविजेता रहा।
हाकी बालक वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में बदायूं विजेता व पीलीभीत उप विजेता रहा।
हॉकी बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में पीलीभीत विजेता व बदायूं उपविजेता रहा।
क्रिकेट उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में बदायूं विजेता व बरेली उपविजेता रहा।
लंबी कूद बालक वर्ग के प्राथमिक स्तर में बरेली के अमन प्रथम यही के अनमोल द्वितीय व शाहजहांपुर के सुमित तृतीय स्थान पर रहे।
लंबी कूद बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर में बदायूं की काजल प्रथम, शाहजहांपुर की मनसा देवी द्वितीय और यही की दुर्गा तृतीय स्थान पर रही।
कबड्डी प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में बरेली विजेता व शाहजहांपुर उपविजेता रहा।
खो-खो बालक वर्ग प्राथमिक स्तर में बदायूं विजेता व बरेली उपविजेता रहा।
गोला फेक उच्च उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में बदायूं के फहीम प्रथम, बदायूं के संदेश द्वितीय एवं शाहजहांपुर के अमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंक उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में बदायूॅ की संजुम् प्रथम, बरेली की कसीफा बी द्वितीय, बदायूं की अंजलि तृतीय स्थान पर रही।
लंबी कूद बालक वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में बदायूं के रोनित प्रथम शाहजहांपुर के रतनपाल द्वितीय व बदायूं के अनमोल तृतीय स्थान पर रहे।
लंबी कूद बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में बदायूं की आफरीन प्रथम, पीलीभीत की कशिश द्वितीय व शाहजहांपुर की अनीता तृतीय स्थान पर रही।

योगा उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में पीलीभीत विजेता व बदायूं उपविजेता रहा।
योगा उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में बरेली विजेता एवं पीलीभीत उपविजेता रहा।

ऊंची कूद बालक वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में बदायूं के आकाश प्रथम बरेली के प्रदीप द्वितीय व बदायूं के फहीम तृतीय स्थान पर रहे।
ऊंची कूद बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में बदायूं की आफरीन प्रथम पीलीभीत की कशिश द्वितीय व बदायूं की आराध्य तृतीय स्थान पर रही।

बैडमिंटन उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग सिंगल्स में पीलीभीत की अंशिका विजेता एवं शाहजहांपुर की उपविजेता रही।
बैडमिंटन उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग डबल्स में पीलीभीत की अंशिका व अंजलि विजेता व शाहजहांपुर की शिवि राठौर व प्रियंका उपविजेता रही।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा ने कहा कि बरेली मण्डल के छात्र मंडल एवं राज्य स्तर पर नहीं नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचकर अपने माता-पिता एवं जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं उन्होंने समस्त खिलाड़ियों को पूर्ण मनोयोग से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतू प्रेरित किया।
संचालन प्रभात कुमार एवं कामिनी राठौर ने किया

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार, शशांक शुक्ला, सुनील शर्मा, अमूल कुमार, बरेली के खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार सिंह, पीलीभीत के विजय वीरेंद्र सिंह एवं शिव शंकर मौर्य, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा, जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, अरविंद दीक्षित, जिला व्यायाम शिक्षकों में बदायूं के रामदास यादव, शाहजहांपुर के राम प्रसाद, पीलीभीत के राजीव कुमार , बरेली के मुकेश कुमार, जिला एवं शिक्षिका ज्योति सक्सेना,


जिला स्काउट मास्टर सुदेश मिश्रा, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक बरेली अरुण पांडे, महावीर प्रसाद, प्रीती शर्मा प्रीती शर्मा, सिराज उल हसन, बदायूं के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सुरजीत सिंह, अनंगपाल सिंह, सोमेश चंद्र, परमवीर सिंह, राम अवतार, दीपेश कुमार, मुकेश यादव, सौरभ भारद्वाज, रुद्राक्ष उपाध्याय, विजय मिश्रा, शैलेंद्र सक्सेना, आदेश मिश्रा शाहजहांपुर के व्यायाम शिक्षक विनय गुप्ता, सचिन प्रेमी, राधेश्याम शर्मा, पीलीभीत के अर्जुन सिंह गंगवार, अजय कुमार, मोइन अहमद खान, सपना भारद्वाज, विभा मिश्रा, सुरेंद्र सिंह पटेल, आसरवर अली, डॉ0 पंकज शर्मा, लव कुमार शर्मा, रामवीर यादव, संजय यादव, प्रीति राठोर वीना राठौर, कामिनी राठौर, सुशील शर्मा, हरीश यादव, सुरेंद्र सिंह, प्रेमानंद शर्मा, कमलेशका विशेष सहयोग रहा।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights