बदायूं । आज जिला कांग्रेस कमेटी बदायूं के अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में संविधान के निर्माता परम पूज्य भीमराव बाबा साहब अंबेडकर के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस जनों ने गद्दी चौक स्थित अंबेडकर पार्क पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा भारत रत्न भीमसाहब अंबेडकर जिन्होंने की भारतीय संविधान की संरचना की और संविधान के अनुरूप शोषित, वंचित, महिलाओं, को उनके अधिकारों के प्रति अधिकारित किया ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री वीरेश तोमर ,महासचिव डॉ राम रतन पटेल ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री इगलास अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव नितिन आर्य, प्रेम प्रकाश ,इशरत अली ,राजारामआदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।