बदायूँ । अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह ने पुलिस महानिदेशक, फायर सर्विस, उ०प्र० लखनऊ के पत्र के क्रम में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर अवगत कराया कि प्रायः देखने में आया है कि हाल में आवासीय भवनों में हुई अग्नि दुर्घटना में ज्यादातर अग्निकाण्ड विद्युत शार्ट सर्किट के कारण हुए है, जिसके लिए विभिन्न एजेन्सी एवं प्रचार माध्यमों के जरिये जन सामान्य को जागरूक किये जाने की आवश्यकता है। स्कूल/कालेज में विद्युत शार्ट सर्किट से होने वाले दुर्घटनाओं से बचाव हेतु छात्र-छात्राओं के माध्यम से जागरूक किये जाने, विद्युत विभाग द्वारा मीटर रीडिंग लेते समय आवासीय भवनों के व्यक्तियों को विद्युत लोड एवं सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुये जानकारी दिये जाने, अग्नि सचेतक योजना के अन्तर्गत बनाये गये फायर वालन्टियर के माध्यम से लोगों को जागरूक किये जाने, फायर सुरक्षा आडिट की जानकारी स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सुनिश्चित कराते हुये विद्युत शार्ट सर्किट से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसका यथापेक्षित कार्यवाही कराते हुये दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराया जाए।