बदायू। एक हाथ से एक साथ 15 महापुरुषों के चित्र बनाने वाली नूरजहां अंसारी को सरफराज अब्बासी ने सम्मानित किया ।बता दें बिनावर क्षेत्र के गांव विजय नगला निवासी निवासी महमूद अंसारी की बेटी कक्षा 9 की छात्रा नूरजहां अंसारी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने एक साथ एक हाथ से 15 महापुरुषों की तरह चित्र बनाए थे इसके बाद नूरजहां की चारों ओर सरहाना होने लगी । बदायूं सांसद सहित कई लोगों ने नूर जहां अंसारी को सम्मानित किया इसी क्रम में आज सरफराज अब्बासी ने अपनी पत्नी फरहीन अब्बासी के साथ नूरजहां अंसारी को सम्मानित किया और सरहाना की। उन्होंने कहा कि गरीबी प्रतिभा की मोहताज नहीं होती। जिसे सच कर दिखाया है बदायूं की बेहद गरीब परिवार की रहने वाली नूरजहां ने। गांव में पली-बढ़ी नूरजहां ने एक हाथ से एक बार में 15 तस्वीरें बनाकर बड़ो-बड़ों को सोचने पर मजबूर कर दिया। नूरजहां अंसारी ने बदायूं का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा नूरजहां अंसारी की मदद करनी चाहिए और उनकी प्रतिभा की सरहाना करनी चाहिए