39 वी क्रीड़ा प्रतियोगिता में कादरचौक का ऑलओवर चैंपियनशिप पर कब्जा
उझानी और सलारपुर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर
बदायू। आज पुलिस परेड ग्राउंड बदायूं में चल रही 39 वीं जनपदीय त्रिदिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का समापन अवसर पर आज मुख्य अतिथि एस0 पी0 सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव रहे। इनके द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया।
अतिथि के सम्मान में विद्यालय आरिफपुर नवादा जगत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
वही उच्च प्राथमिक विद्यालय भरकुइया की छात्राओं द्वारा एक मनमोहक लोकगीत प्रस्तुत किया गया।
चैंपियन विद्यालय आरिफपुर नवादा की बालिकाओं द्वारा विभिन्न राज्यों की संस्कृति, वेषभूषा एवं भाषा का समावेश करते हुए एक सुंदर समूह गान प्रस्तुत किया गया।
प्राथमिक विद्यालय पिपरिया आशापुर के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर एक बात ही सार्थक समूह गान प्रस्तुत कर मुख्यअतिथि को पौधा भेंट किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा अपने संबोधन में कहा कि बेसिक शिक्षा के बच्चों द्वारा खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जो प्रदर्शन खोया गया है वह निश्चित रूप से सराहनीय है सराहनीय है जो मंडल स्तर पर ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर भी जनपद बदायूं का नाम रोशन करेंगे।
डायट प्राचार्य कमलेश कुमार ओझा ने कहा कि असफलता ही सफलता की कुंजी है। असफलता हमें यह सिखाती है कि यदि हम अनवरत प्रयास करें तो एक दिन निश्चित रूप से सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही उन्होंने संविलियन विद्यालय आमगांव के राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छता पुरस्कार में चयनित होने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता शर्मा को भी सम्मानित किया जनपद बदायूं के बेसिक शिक्षा विभाग में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए भी सराहना की।
आज संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में ओवरऑल चैंपियनशिप 144 अंकों के साथ कादरचौक ने जीती वही जगत ब्लॉक 116 अंकों के साथ उप विजेता बना।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप जगत के अविनेश ने प्राप्त की वही बालिका वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप पर समरेर की सुनीता ने कब्जा किया।
वहीं उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में समरेर के गौरव यादव ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती वही बालिका वर्ग में उसावा की श्रुति व्यक्तिगत चैंपियनशिप की विजेता रही।
लंबी कूद बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर में म्याऊं की काजल ने प्रथम व जगत की अंशिका ने द्वितीय व समरेर की सरोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद बालक वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में इस्लाम नगर के अनमोल ने प्रथम, कादरचौक के रोनित ने द्वितीय, वजीरगंज के अरशद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में कादर चौकी नगमा ने प्रथम कादरचौक की आफरीन ने द्वितीय व जगत की फरहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ऊंची कूद बालक वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में सलारपुर के आकाश ने प्रथम, कादरचौक के फहीम ने द्वितीय व म्याऊं के रविंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ऊंची कूद बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में जगत की फरहा प्रथम, उझानी की आराध्या द्वितीय व दहगवां की बबीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रिले रेस में उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में सालारपुर प्रथम, कादरचौक द्वितीय व उझानी तृतीय स्थान पर रहा।
रिले दौड़ उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में उसावा प्रथम, कादरचौक द्वितीय व आसफपुर तृतीय स्थान पर रहा।
बैडमिंटन बालक वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर सिंगल्स में कादरचौक के उर्वेश विजेता, वजीरगंज के प्रज्वल उपविजेता रहे।
बैडमिंटन बालक वर्ग प्राथमिक स्तर डबल्स में कादरचौक विजेता व वजीरगंज उपविजेता रहा।
बैडमिंटन बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर सिंगल्स में कादरचौक की पायल विजेता व वजीरगंज की वान्या उपविजेता रही।
बैडमिंटन बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर डबल्स में जगत विजेता व वजीरगंज उपविजेता रहा।
वॉलीबॉल बालक वर्ग में समरेर विजेता व उझानी उपविजेता रहा।
वॉलीबॉल बालिका वर्ग में कादर चौक विजेता व सलारपुर उप विजेता रहा।
योगा प्रतियोगिता में जगत विजेता व कादरचौक उपविजेता रहा।
पीटी प्रतियोगिता में कादरचौक की पिंकी एंड पार्टी विजेता व सालारपुर की निर्भय एंड पार्टी उपविजेता रही।
सुलेख प्रतियोगिता मे उझानी की जागृति प्रथम, जगत की रजनी द्वितीय व म्याऊ के जीतिन तृतीय स्थान पर रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समूह गान में जगत विजेता व कादरचौक उपविजेता रहा।
एकांकी में जगत विजेता व उझानी उपविजेता रहा।
वही कुश्ती में दातागंज, कादरचौक उझानी,दहगवा, उसावा के बच्चों ने दमखम दिखाया।
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक मिश्र “अनंत ” व कामिनी राठौर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार, शशांक शुक्ला, वीरेश कुमार सिंह, सतीश मिश्रा, अमूल कुमार, हर्षित शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, उदयवीर सिंह यादव, सुशील चौधरी, भूपेंद्र सिंह, रामदास यादव, ज्योति सक्सेना, सुदेश मिश्रा, सरवर अली, दामोदर सिंह यादव, शैलेंद्र सिंह, संतोष उपाध्याय, कमलेश, प्रभात कुमार, लव कुमार शर्मा, रामवीर सिंह, मुकेश कुमार, अरविंद दीक्षित, संजय यादव, सपना भारद्वाज, सुमयला, दिव्या पांडे, गुरु चरण राजेंद्र गुलाटी सुरेंद्र पटेल, राजेश कुमार, वीना राठौर, प्रीति राठौर, परमवीर सिंह, सुरेश पाल सिंह, शैलेंद्र सिंह, सत्यवीर, अराफात खान, संजय यादव, हरीश यादव, सुरजीत सिंह, सोमेश चन्द्र, कामेंद्र शर्मा, सुबोध सुमन, दीपेश, रामावतार, ब्रजेश यादव, अशोक यादव, कुंवर पाल, शुभम वशिष्ठ, युधिष्ठिर सुमन, अनंगपाल समेत समस्त खेल अनुदेशकों एवं खेल शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा।