हिन्दी सेवी पंचायत की ओर से हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-21-at-6.33.41-PM-768x1024.jpeg)
बदायू। बिल्सी के देववाणी मंदिर के प्रांगण में आज कवि सम्मेलन आयोजित किया प्रेम आई केयर सेंटर के निदेशक डा राहुल मिश्रा ने सभी का स्वागत किया उसके बाद सबसे पहले स्व.निधी मिश्रा को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई उसके बाद कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार बिल्सी के नरेन्द्र गरल जी रहे मुख्य अतिथि श्री अमित मनोज सक्सेना बरेली रहे वशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप दुबे संस्कृत भारती के जिला संयोजक और श्री कृष्ण गुप्ता जी रहे ….
सरस्वती वंदना कासगंज से पधारे सल्दीप कृष्ण भारद्वाज ने पढ़ी …
मेरे मन को अजब ये अहसास है
मैं तेरे पास हूं तू मेरे पास है
बिल्सी से नरेंद्र गरल ने पढ़ा…..
बूंद बूंद मिल जायेगी तो जल दरिया हो जायेगा
ऐसा रंग उड़ेगा भारत केसरिया हो जायेगा
बदायूं के शायर अहमद अमजदी ने पढ़ा…..
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-21-at-6.33.42-PM-1024x768.jpeg)
बहादुर हूं बहादुर से ही लड़ना मेरी आदत है
कोई कमजर्फ इंसा मेरा दुश्मन हो नहीं सकता |
बदायूं से पधारे युवा कवि षटवदन शंखधार ने कहा मां गंगा को समर्पित मुक्तक पढ़ा ….
कष्ट सबका मिटाने चली आई है
मोक्ष तुमको दिलाने चली आई है
आओ सब मिलके इसको बचाये यहां
अपना अस्तित्व बचाने चली आई है
बरेली से पधारे श्रेष्ठ रचनाकार अमित मनोज सक्सेना ने पढ़ा……
आवत जात खाक नहीं पर लंपट के अरमान बड़े है
खावत खीर पुरी अरू तोडत है खटिया मेहमान बड़े है
काम न खाएं करै कुछ भी पर ठाट बड़े धनवान बड़े है
चोर लुटेरन के चहुं ओर हिमान बड़े गुणगान बड़े है
राजवीर सिंह तरंग बदायूं से पधारे जिन्होंने पढ़ा….
कोई ग़म है जो पिघलता ही नहीं
बन के दरिया वो निकलता ही नहीं
बदायूं से पहुंचे ललितेश कुमार ने सुनाया ….
खुद ही हमने हल निकाला जीवन के संघर्ष का
खुद ही हमने है बनाया रास्ता उत्कर्ष का
बिल्सी के रचनाकार आशीष वशिष्ठ ने पढ़ा…
जननी जनम भूमिशच स्वरगदिपी गरियसी जानि के
श्री राम राम नमामि ते
बदायूं से पधारे अचिन मासूम ने पढ़ा ….
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-21-at-6.33.43-PM-1024x768.jpeg)
दया का त्याग का ममता का इक सागर है मेरी मां
समर्पण से भरी स्नेह की गागर है मेरी मां
बरेली से पधारे सतीश यादव ने कहा ….
मां बाप से बढ़कर जब भी इश्न की सवारी जायेगी
तब आफताब के हाथों सनातनी श्रद्धा मारी जायेगी
इसके अलावा कमल बाबू शाहजहांपुर , विष्णु असावा , अतुल शंखधार , हरगोविंद पाठक ,प्रवीन अग्रवाल नादान ,राजू यादव ,सुवीन माहेश्वरी ने काव्य पाठ किया |
इसके अलावा कार्यक्रम में डां सुशील कुमार गुप्ता ,डां संजीव तिवारी ,संदीप मिश्रा , राहुल मिश्रा ,लोकेश ,ब्रजेश कुमार मनोज माहेश्वरी ,मुकेश गुप्ता, मनमोहन तोषनीवाल, कृष्ण मुरारी लाल माहेश्वरी, विनय शर्मा और मात्रशक्ति आदि का विशेष सहयोग रहा |
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-21-at-6.33.44-PM-1024x577.jpeg)