न्यूरिया। आदर्श नगर पंचायत न्यूरिया हुसैन पुर मे वाई पास मार्ग की हालत खस्ता होने के कारण मोहल्ले के लोगों को आने जाने मे हो रही है परेशानी दूसरी ओर आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणो के वाहनों का आना-जाना ठप हो गया है आदर्श नगर पंचायत न्यूरिया के मोहल्ला मो यार खान से गुजरने वाली वाई पास मार्ग जो कस्बा न्यूरिया हुसैन पुर से होता हुआ पीलीभीत जाता है पिछले एक बर्ष से मार्ग की हालत जर्जर खस्ता हो गयी है इस वाईपास मार्ग से मोहल्ला मो यार खान के निवासियों का आवागमन होता रहता है इसके अलावा ग्राम महोफ मानपुर दुवहा बरी अली गंज कुआँ खेडा शहादत गंज पिपरई शिपुरिया आदि के ग्रामीणों के गन्ने आदि के ट्रॉली जो कस्बे के अंदर से न होकर बाईपास मार्ग से पीलीभीत को कम समय मे दूरी तय करके जाते थे लेकिन मार्ग खराब होने के पिछले एक बर्ष से ग्रामीणों का सम्पर्क टूट गया है बरसात के समय तो मोहल्ले वालों का घर मैन मार्ग पर जाने मे अधिक परेशानी का सामना करना पड रहा है मार्ग में गहरे गहरे गढ्ढे हो गये है और उनमें गन्दा पानी जमा हो गया है।मोहल्ला वासियो मार्ग का निर्माण कराये के सम्बन्ध मे नगर पंचायत चेयरमैन से कई बार माॅग की गयी है लेकिन चेयरमैन ने कोई ध्यान नही दिया उक्त मार्ग के मामले मे आदर्श नगर पंचायत न्यूरिया हुसैन पुर के अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने बताया कि युक्त बाईपास मार्ग निर्माण के लिए एक बर्ष पहले पचास लाख रूपये का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है मंसूरी मिलते ही मार्ग निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जायेगा इसी मार्ग के निकट से दस बर्ष हुए नगर पंचायत द्वारा नूरी मस्जिद से अय्यूब कोटेदार तक नाले का निर्माण कराया गया था इस नाले पानी का निकास न होने के कारण जलभराव है जिसके कारण मच्छरों की संख्या का खूब इजाफा हो रहा है मोहल्ला मोहम्मद खार खां कई लोग मलेरिया बुखार की चपेट में आ गए हैं नाले के पानी का निकास न होने के कारण मोहल्लेवासियो के मकानों को काफी नुकसान हो रहा है