बदायूं lअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्वाचित होने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर एवं प्राइवेट बस स्टैंड पर मिष्ठान वितरित कर मल्लिकार्जुन खरगे को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा की शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने वाले मलिकार्जुन खरगे एससी समाज से आते हैं परंतु उनके विचारों को एवं सिद्धांतों को हमेशा पार्टी हाईकमान ने सर्वोपरि रखा और अन्तोगत्वा कांग्रेस पार्टी के संगठन के सबसे उच्च पद पर पहुंचे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ,एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, 117 विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी आतिफ खान जख्मी ने कहा यह कांग्रेस संगठन का चुनाव है इसने यह प्रमाणित कर दिया है कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र है और पूरे भारत में कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग कर कर यह साबित कर दिया कि हर कार्यकर्ता को अपने पसंद का अध्यक्ष चुनने का अधिकार है। है इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठोर जी ने कहा की कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से मलिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में नए आयाम प्रदान करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राम रतन पटेल ने कहा की पूरे देश में कांग्रेसी एक ऐसी पार्टी है जिसने की अपने संगठन का चुनाव लोकतांत्रिक ढंग से करा कर यह साबित कर दिया कि वास्तव में यहां पर ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, जिला कार्यकताओं द्वारा ही निर्वाचन से ही बनता है ,और सदस्यों का निर्णय ही अंतिम निर्णय होता है। इस अवसर पर इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुमेंद्र यादव छोटेलाल भुर्जी ,राजवीर यादव, सद्दाम हुसैन, हरिओम सिंह ,सुधीर उपाध्याय ,प्रेम बाबू जाटव ,सहित बख्तियार उद्दीन, दिनेश्वर, रामपाल , युवा नेता अल कबीर खान, एजाज खान अशोक कुमार, रविंद्र सिंह ,गुड्डू खान आदि कार्ग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।