बदायूँ । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विजय कुमार सिंह ने अवगत कराया कि नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के वृहद्ध पुनरीक्षण हेतु निर्गत निर्देश के अनुसार निर्धारित अवधि के अन्तर्गत बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर वर्तमान निर्वाचक नामावली में परिवर्धित, संशोधित, विलोपित होने वाले नामों तथा नए मकानों/वर्तमान निर्वाचक नामावली में छूटे हुए मकानों के निर्वाचकों के नामों की जॉच और परिवर्धन का कार्य दिनांक 20 सितम्बर, 2022 से किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि विधानसभा की निर्वाचक नामावली, नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली से अलग होती है अतः सम्बन्धित नगरीय निकाय के सभी अर्ह भारतीय नागरिक कृपया उक्त कार्य की अवधि में ही अपना नाम राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0की नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराना सुनिश्चित कर लें। निर्वाचक नामावली लोकतंत्र का आधार है और इसका सही बनना प्रत्येक नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है। अपना और अपने परिवार के सभी अर्ह सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज है अथवा नहीं की जांच कर लें। यदि दर्ज नहीं है तो अवश्य दर्ज कराऐ और इस हेतु घर पहुॅचने वाले बी0एल0ओ0 को वांधित सूचना दिए बिना कदापि वापस न करें। यदि आपके अथवा परिवार के किसी नाम व प्रविष्टि में कोई संशोधन होना है या किसी नाम व प्रविष्टि को विलोपित किया जाना है तो उसे घर पर पहुॅचने वाले बी0एल0ओ0 को कल 20 अक्टूबर 2022 तक अवश्य अवगत करा दें। साथ ही इसके लिए अपने क्षेत्र के उपजिलाधिकारी या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते है।