नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया

WhatsApp Image 2021-02-11 at 5.34.40 PM

बदायूँ:ऑलइंडिया शेख मसूदी शक्ति मंच ” का विस्तार किया गया । जिसमे सर्वसम्मति से संगठन के संस्थापक शाहरुख मसूदी को “ऑलइंडिया शेख मसूदी शक्ति मंच ” का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा निहाल उददीन मसूदी को बदायूँ ज़िले का जिला अध्यक्ष चुना गया और अकील मियां मसूदी को बदायूँ शहर का शहर अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा रेहान मसूदी को बदायूँ ज़िले का जिला बरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। कमेटी के सभी सदस्यों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।

इस अवसर पर “ऑलइंडिया शेख मसूदी शक्ति मंच ” के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शाहरुख मसूदी ने कहा कि शेख मसूदी समाज की तरक्की के लिए इस संगठन का विस्तार किया गया है। संगठन को रजिस्टर्ड कराने के लिए भी आवेदन कर दिया गया है सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है ।शीर्घ ही संगठन के रजिस्ट्रेशन का काम भी पूरा हो जाएगा। शाहरुख मसूदी ने कहा समाज के लोगों ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका मै पूरी जिम्मेदारी से निर्वाहन करूँगा । समाज की तरक्की के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा

इस अवसर पर शाहरुख मसूदी के अलावा निहाल उद्द्दीन मसूदी, अकील मियां मसूदी, महबूब मसूदी , रेहान मसूदी, मल्लू मसूदी ,अनीस मसूदी , शवाब मसूदी ,नदीम मसूदी, अनवर मसूदी, चंदा मसूदी, कमर मसूदी, नफीस मसूदी, राजा मसूदी, वसी अहमद मसूदी , अकील मियां मसूदी, आदि लोग मौजूद रहे