आम आदमी पार्टी ने मनाई गाँधी शास्त्री जयंती, दोनों महापुरुषों को किया याद
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-02-at-6.08.26-PM-1024x576.jpeg)
न्यूरिया। आज गांधी ,शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में आम आदमी पार्टी पीलीभीत के कार्यकर्ताओं ने न्यूरिया हुसैनपुर में कार्यक्रम रखा । कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यापर्ण और पुष्पाजंलि देकर याद किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जोन उपाध्यक्ष एड सुनीता गंगवार जी ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी को पुष्पाजंलि देकर की । कार्यक्रम का संचालन पूरनपुर विधानसभा प्रभारी बनबारी लाल भारती ने किया । ततपश्चात नगर निकाय चुनाव को लेकर संगठन समीक्षा हुई न्यूरिया से सभासद पद हेतु कई लोगो ने अपने आवेदन सौंपे । एवं जावेद ,इकरामुद्दीन ,फय्युम ,बाबू भाई ,रईस , इंतजार , पवन , जियाज समेत दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली ।
कार्यक्रम में जोन उपाध्यक्ष सुनीता गंगवार ने कहा कि बापू , बाबा साहब ने जिस भारत की कल्पना की थी क्या वो आज है , हिंदुस्तान वो देश है जिसके हर गांव में चंद्रशेखर ,भगत सिंह पैदा होते रहे हैं देश के लिए यहाँ के लोगो ने कुर्बानिया दी है , आज भी कुर्बानी देने को तैयार है , आम आदमी पार्टी आज जनता के हित की बात कर रही है तो सरकार आम आदमी पार्टी के मंत्रियों , नेताओ को परेशान करने का काम कर रही है। ,
इसके बाद कार्यक्रम में जिला सहप्रभारी अमित मिश्रा ने कहा की बापू ने जिस तरह सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया उसी तरह आम आदमी पार्टी देश के हर आखिरी व्यक्ति की आवाज उठाने का काम कर रही है । महिलाओं , युवाओं ,छात्रों ,बुजुर्गों के अधिकारों की बात करती है । जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग रामचन्द्र प्रजापति ने कहा भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतांत्रिक देश मे जनता को सर्वोपरि रखा गया है लेकिन आज के हालात इसके विपरीत जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी जनता को सर्वोपरि रख हर छोटी बड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आगे बढ रही है । बरखेड़ा विधानसभा प्रभारी आशीष गुप्ता ने कहा हमें मिलकर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को पीलीभीत में मजबूती से लड़ाना है जिताना है। पूर्व जिलाध्यक्ष अफरोज जीलानी जी ने कहा आज पूरे देश में शिक्षा, अस्पताल ,स्कूल की कौन बात कर रहा है हमें ये सोचने की आवश्यकता है ।
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-02-at-6.08.26-PM-1024x576.jpeg)
मो परवेज़ जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कांग्रेस के राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा केरल में कर रहे हैं जबकि चुनाव हिमाचल और गुजरात में है
नगरपंचायत न्यूरिया हुसैनपुर से निकाय चुनाव हेतु आवेदक शकील अहमद ने कहा कि मुझे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की तरह जनहित के लिए कार्य करने जनसेवा करने के लिए चुनाव लड़ना है , जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ना है जिस तरह दिल्ली में अरविंद जी की सरकार हर आखिरी व्यक्ति तक सुविधाओं को पहुंचाने का काम कर रही है , जीतने के बाद मेरा भी यही उद्देश्य होगा ।
कार्यक्रम में सोसल मीडिया प्रभारी परवेज ,चेयरमैन प्रत्याशी शकील अहमद , पिछड़ा वर्ग रामचन्द्र प्रजापति , पूर्व जिलाध्यक्ष अफरोज जीलानी , जिला सहप्रभारी अमित मिश्रा, पूरनपुर विधानसभा बनबारी लाल भारती , बरखेड़ा विधानसभा प्रभारीआशीष गुप्ता रिफाकत ,राशिद आदि सैकड़ो नगरवासी उपस्थित रहे।
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-02-at-6.08.25-PM-1024x768.jpeg)