बदायूँ । उत्तर प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी आज 03 अक्टूबर सोमवार को जनपद बदायूँ पहुंचकर प्रातः 09 बजे दरगाह छोटे सरकार, प्रातः 09ः10 बजे मदरसा आलिया कादरिया, प्रातः 09ः40 दरगाह बड़े सरकार, प्रातः 10ः30 बजे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशमंत्री अरशद अल्वी के आवास पर पहुंचकर भेट करेंगे। पूर्वान्ह 11 बजे गेस्ट हाउस पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। पूर्वान्ह 11ः30 बजे डीएम, एसएसपी सहित अन्य सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। अपरान्ह 12ः30 बजे गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता करेंगे। अपरान्ह 01ः30 बजे उझानी बाईपास पेट्रोल पम्प रजिया अब्बासी द्वारा स्वागत किया जाएगा। अपरान्ह 02ः15 बजे टीवीएस मोटरसाईकिल एजेंसी सहसवान में स्वागत, अपरान्ह 02ः45 बजे नगर पंचायत दहगवां पहुंचेंगे। सांय 05 बजे जाहिद सैफी के आवास भेंट करेंगे। सांय 06ः30 बजे जनपद सम्भल के लिए रवाना हो जाएंगे। कल 04 अक्टूबर सोमवार को पूर्वान्ह 11ः00 बजे इस्लामनगर स्थित फईम मैरिज हॉल में पसमांदा मुस्लिम संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अपरान्ह 12 बजे सहसवान अन्तर्गत ग्राम मलिकपुर जसोला में तथा अपरान्ह 12ः40 बजे बिल्सी अन्तर्गत ग्राम छिबाऊकला में अल्पसंख्यक पंचायत कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपरान्ह 02ः30 बजे बिल्सी गेस्ट हाउस में उनका सम्मान किया जाएगा। सांय 07 बजे जनपद आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे।