बदायूं l आज को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा जिला अध्यक्ष रोहिताश कुमार सक्सेना एडवोकेट के नेतृत्व में फिल्म थैंक गॉड के प्रदर्शन एवं प्रसारण पर रोक लगाने हेतु ज्ञापन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री भारत सरकार को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया l जिसमें विगत अनेक वर्षों से बॉलीवुड में फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों के द्वारा भारत में बनने वाली फिल्मों में हिंदू समाज के देवी देवताओं आराध्य देवों के ऊपर गंभीर आपत्तिजनक टिप्पणियों एवं अश्लील दृश्यों का समावेश किया जा रहा है हाल ही में बॉलीवुड में बनी फिल्म थैंक्स गॉड की और आकर्षित कराते हुए एबीकेएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जिसमें फिल्म के हीरो अजय देवगन ने फिल्म मे कायस्थ समाज के आराध्य देव श्री चित्रगुप्त भगवान के साथ-साथ हिंदू समाज के भी आराध्य हैं उनके ऊपर अर्धनग्न स्त्रियों के साथ घोर आपत्तिजनक एवं अभद्र टिप्पणी हाल ही में प्रदर्शित ट्रेलर में देखा जा सकता है फिल्म के हीरो अजय देवगन द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी से कायस्थ समाज के साथ साथ संपूर्ण हिंदू समाज में भी घोर रोश व्याप्त है l इस बारे में एबीकेम के जिलाध्यक्ष रोहिताश सक्सेना के नेतृत्व में जिला पंचायत के गेट पर इकट्ठा होकर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 25 अक्टूबर 2022 को प्रसारित होने वाली थैंक्स गॉड फिल्म के प्रसारण को तत्काल बंद कराया जाएl जिसका ज्ञापन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से कायस्थ समाज ने दिया l ज्ञापन देने वालों में एवीकेएम के प्रदेश महामंत्री विपिन जौहरी, राजीव रायजादा सभासद,अजय कुमार सक्सेना, विनोद सक्सेना बिन्नी, दीपेश सक्सेना, एमके सक्सेना, विजय कुमार सक्सेना, राजेश सक्सेना, रमाकांत सक्सेना, दीपक सक्सेना दीपू, आरके जौहरी, मुकेश चंद सक्सेना, नरेंद्र कुमार सक्सेना, दिनेश बाबू सक्सेना, राजीव कुमार सक्सेना एडवोकेट, विनोद सक्सेना, राकेश बाबू सक्सेना, अशोक सक्सेना वैशाली फिल्म, अरुण सक्सेना, आनंद प्रकाश जौहरी,संजय सक्सेना,विनोद कुमार सक्सेना,आनंद जौहरी, सुमित श्रीवास्तव,हर्ष सक्सेना, महेश चंद्र सक्सेना पूर्व सदस्य जिला पंचायत,अखिलेश सक्सेना,अंकुर सक्सेना, विनीत कुमार सक्सेना, शलभ सक्सेना, सर्वेश कुमार सक्सेना,विकास बाबू आर्य आदि लोग मौजूद रहेl