बदायूं। वोकल फॉर लोकल के तहत ’एक जनपद एक उत्पाद’’ व हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी 23 सितंबर से 25 सितम्बर तक नगर पालिका के कम्यूनिटी हॉल बदायूॅ में प्रारम्भ हो गयी है। प्रदर्शनी का उद्घाटन राजीव गुप्ता, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में 27 ओ0डी0ओ0पी व हस्तशिल्पी स्टॉल लगाये। जिसमें मुख्य रूप से साकिब जरी उद्योग शेखूपुर, अहसान जरी उद्योग मीरा सराय, मो0 जावेद जरी उद्योग शेखूपुर, मैसर्स मनीष फर्नीचर उद्योग, मैसर्स शशि सिलाई उद्योग, मैसर्स प्रजापित पोटमेकर, मैसर्स मीना टोकरी बुनकर, मैसर्स दुर्गा माटीकला उद्योग, मैसर्स अंकित स्कूल ड्रेस, मैसर्स दीपक फैवरिकेटर्स, मैसर्स डेल्टा फ्रेश आटा आदि लोगो द्वारा स्टॉल लगाये गये। इस मौके पर प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व विधायक, दीपमाला गोयल, चैयरमैन नगर पालिका परिषद बदायूॅ, आकाश वर्मा, चैयरमैन नगर पालिका परिषद दातागंज बदायूॅ, वर्षा यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष बदायूॅ, कौशल शास्त्री, जिला मंत्री भाजपा, सहदेव सागर, जिला महामंत्री युवा मोर्चा, विश्वजीत गुप्ता, एम0पी0 सिंह राजपूत, राजेन्द्र मथुरिया, अमिता उपाध्याय, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, अजय मथुरिया, जिलामंत्री, आशीष शाक्य, आतिफ निजामी, टीटू पटेल, गिरीश पाल सिसौदिया, मनीष, जितेन्द्र साहू, आदि उपस्थित रहे। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूॅ की ओर से जैस्मिन, उपायुक्त उद्योग, मु0 फारूक खॉ, प्रधान सहायक, वीरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक, कार्यक्रम का संचालन अमरद्वीप राठौर द्वारा किया गया।