बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त की लघु कथा गोष्ठी एवम विचार गोष्ठी का आयोजन परिषद की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती निरुपमा अग्रवाल के प्रभात नगर स्थित आवास पर हुआ। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने की। गोष्ठी में राजश्री ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ मोनिका अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पधारी। संचालन प्रांतीय संयुक्त मंत्री रोहित “राकेश” ने किया। गोष्ठी में अमरोहा से पधारे अमरोहा साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार यतीन्द्र कटारिया का को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्र, मुख्य अतिथि डॉ मोनिका अग्रवाल, निरूपमा अग्रवाल,रोहित “राकेश” ने शाल ओढ़ाकर ,प्रशस्ति पत्र देकर व प्रतीक चिन्ह देकर यतीन्द्र कटारिया को सम्मानित किया । लघु कथा गोष्ठी में निरुपमा अग्रवाल, शराफत अली खान, डॉ मोनिका अग्रवाल, डॉ रवि प्रकाश शर्मा रोहित राकेश, दीपांकर गुप्ता सुरेंद्र बीनू सिन्हा, महेंद्र पाल राही, निर्भय सक्सैना रितेश साहनी, उमेश चंद्र गुप्ता आदि ने अपनी अपनी लघु कथा व कविता का वाचन किया।। सम्मानित होने वाले साहित्यकार यतीन्द्र सिंह कटारिया ने कहा की वर्तमान समय में हिंदी साहित्य परिषद हिंदी के प्रचार प्रसार एवं हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने की दिशा में पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हिंदी की विकास यात्रा में स्वामी दयानंद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा की वर्तमान समय में विश्व पटल पर हिंदी अपनी कीर्ति पताका फहरा रही है ।उन्होंने कहा- हिंदी का भविष्य बहुत उज्ज्वल है और निकट भविष्य में हिंदी विश्व की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा बन जाएगी।।अंत में सभी का आभार कार्यक्रम संयोजक निरूपमा अग्रवाल ने व्यक्त किया।