बाबा इंटरनेशनल में बच्चों ने बिना आग के बनाये तरह-तरह के पकवान

बिल्सी: नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में ‘कुकिंग विदाउट फायर’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बिना आग का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। विद्यार्थियों ने मिक्स फ्रूट जूस, ड्राई फ्रूट मिल्क शेक, बनाना मिल्क शेक, तरबूज का जूस, मैंगो मिल्क शेक, मिक्स वेज सलाद, स्प्राउट सलाद, मेयोनीज सलाद, खीरे का रायता, चॉकलेट डिप कुकीज, पफ्ड राइस पीनट बटर बॉल्स, पीनट बटर बॉल्स, जैम बिस्किट, वनीला स्पंज केक, मुंबईया भेल, मिक्स फ्रूट चाट, दही पापड़ी चाट, वेज सैंडविच, व्रेड बढ़ा, चौकोलावा केक आदि व्यंजनों को तैयार कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस गतिविधि का मिशन बच्चों को ताजा, किफायती खाद्य पदार्थों के साथ स्वस्थ भोजन विकल्प बनाने के लिए प्रेरित और सशक्त बनाना था। बच्चों को भोजन तैयार करने में विकसित करना उन्हें पोषण की दुनिया के बारे में जिम्मेदारी और जागरूकता सीखने में मदद करने के अलावा सुरक्षा और रचनात्मकता सिखाता है। इस प्रतियोगिता में कक्षा-6 से कक्षा-12 के विद्याथियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में कक्षा-6 से अनुष्का प्रथम, नील वार्ष्णेय द्वितीय एवं अदिति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-7 से अनन्या प्रथम, ध्रुव माहेश्वरी द्वितीय एवं वंश गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-8 से एंजेल प्रथम, इकरा द्वितीय एवं अक्षत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-9 से प्रेरणा प्रथम, प्रिशंसा द्वितीय एवं सौम्या माहेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-10 से छवि प्रथम, वैष्णवी द्वितीय एवं अदिति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-12 से सुजल साहू प्रथम, ऋतिक लक्ष्य द्वितीय एवं नमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, डायरेक्टर मैम साधना वार्ष्णेय तथा प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी भी उपस्थित रही। उन्होंने कहा कि इस गतिविधि का उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और रुचि के नए क्षेत्रों का पता लगाने और भोजन के पोषण मूल्यों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। सभी बच्चे उत्साह से भर गए जब उन्होंने शेफ की भूमिका निभाई। उन्होंने खाना पकाने में अपने पाक कौशल का प्रदर्शन करने के लिए अपने शेफ कैप का भी प्रयोग किया । नन्हे रसोइयों ने अपने रंग-बिरंगे एप्रन और टोपी पहनकर स्वस्थ और पौष्टिक व्यंजन बनाए।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
