बदायूं। आज जनपद के दौरे पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी माहीन खान रहे,जिन्होंने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बेरोजगारी के विरोध में मोटर साइकिल की रिपेयरिंग कर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय सचिव ने कहा देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है,बेरोजगार बेहाल है,पोस्ट ग्रेजुएट युवा भी पकौडा तलने को मजबूर है और प्रधानमंत्री जी इसे रोजगार की उपाधि दे रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस कुंवर गौरंग देव चौहान ने कहा देश में महंगाई आसमान छू रही है,अस्सी रूपये किलो मिलने वाला तेल दोगने से ज्यादा हो गया,सरकार ने दूध दही पनीर पर तक गब्बर सिंह टैक्स थोप दिया है। युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दानिश सैफी ने कहा देश में भुखमरी के इंडेक्स नंबर और गिर गया है,देश की अस्सी करोड़ आबादी सरकारी राशन पर निर्भर है,उज्जवला गैस कनेक्शन वाले बहुतायत में लाभार्थी दोबारा सिलेंडर भरवाने में सक्षम नहीं हैं। प्रदेश सचिव अकबर अहमद डम्पी और पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस शफी अहमद ने कहा देश में दो करोड़ हर साल रोजगार देने का वायदा कर सत्ता पाने वाले मोदी जी आठ विदेशी बिल्लियों को लाकर जिम्मेदारी से भाग रहे हैं, केद्र सरकार के अधीन जो एक करोड़ पद खाली हैं उसको ही पहले भर दें। प्रदर्शन के पश्चात सभी कांग्रेस नेता छोटे सरकार और बढे सरकार की दरगाह पर गये जहां राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता की दुआ मांगी। इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस अजहर अली,जिला उपाध्यक्ष बाबू चौधरी,जिला सचिव लाल मिंया, जिला उपाध्यक्ष एराज चौधरी,प्रवक्ता राज यादव,ठाकुर वीरेश सिंह,आकाश पाठक,सैय्यद नदीम उद्दीन आदि मौजूद रहे।