बाबा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया हिन्दी दिवस

बिल्सी:- नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हिन्दी दिवस मनाया गया जिसका सुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन श्री नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय एवं विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, साधना वार्ष्णेय, प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही सभी विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा का पूर्ण सम्मान के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में कक्षा 3 से 12 के विद्यार्थियों ने भाषण एवं काव्य पाठ के माध्यम से बढ़-चढ़ कर भाग लिया। एवं कक्षा पी० जी० से के० जी० तक के विद्यार्थियों ने दोहों का सस्वर वाचन किया।
कक्षा-1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने नाट्य प्रस्तुत किया जिसके माध्यम से हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।
कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने हिन्दी भाषा पर भाषण प्रस्तुत कर हिन्दी के गरिमामयी स्थान को बताया तथा हिन्दी द्वारा सम्पूर्ण भारत राष्ट्र एक सूत्र में पिरोया जा सकता है।
विद्यार्थियों ने विभिन्न कवी एवं कवयित्री का अभिनय किया जिसमे अमन दीप ने कबीर दास, अंशुल शाक्य ने भवानी प्रसाद, अनुराग ने तुलसी दास, दिव्यांश शंखधार ने मैथलीशरण गुप्त एवं दिव्यांशी पाठक ने मीराबाई। इन सभी ने अपनी काव्यपंक्तियों से श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के अध्यक्ष नन्हे सिंह ने किया साथ ही स्वरचित कविता का वाचन किया।
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने हिन्दी भाषा के बारे में बताते हुए कहा कि हिंदी भाषा विश्व में सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा है, हमारे भारत देश में सबसे अधिक हिंदी भाषा बोली जाती है, इसलिए हिंदी भाषा को 14 सितंबर 1949 के दिन अधिकारिक रूप से राजभाषा का दर्जा दिया गया था।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने हिन्दी भाषा के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे देश में विभिन्न प्रकार की भाषाएं बोली जाती है जिनमें हिंदी भाषा का विशेष महत्व है, क्योंकि हिंदी हमारे भारत देश में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। हिंदी भाषा केवल विचार विमर्श को साझा करने का एक माध्यम ही नहीं बल्कि यह सभी लोगों को एक दूसरे से आपस में जोड़े रखने का कार्य भी करता है।
इस अवसर पर नन्हे सिंह, आदीवा जिया, नमिता शाक्य, प्रमोद मौर्य, महिपाल, दीक्षा सिंह, खुशनुमा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
