बदायूँ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मौ0 साजिद-प्रथम ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ द्वारा दिनांक 18.09.2022 को समय पूर्वान्ह 10ः00 बजे से जनपद में पंकज कुमार अग्रवाल, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ की अध्यक्षता में आरर्बीट्रेशन विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उक्त आर्बीट्रेशन से सम्बन्धित वादो के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है, विशेष लोक अदालत में आरर्बीट्रेशन के लम्बित मामलों का निष्पादन किया जाना है, मौ0 साजिद-प्रथम सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के द्वारा बताया गया है कि विशेष लोक अदालत का आयोजन दिनांकः 18.09.2022 को किया जायेगा। उन्होंने इस सन्दर्भ में जनपद के सभी जनसामान्य एवं वादकारीगण से अपेक्षा की है, कि वे अपने-अपने न्यायालयों में लम्बित वादों को निस्तारित करके उक्त आर्बीट्रेशन विशेष लोक अदालत को सभी के सहयोग से सफल बनाया जा सके।