बदायूं। जिला बार एसोसिएशन के मथुरा प्रसाद मेमोरियल हॉल में नवागत जिला जज पंकज कुमार अग्रवाल का बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों समेत वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया
बुधवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद न्यायाधीश पंकज अग्रवाल जिला बार एसोसिएशन मैं पहुंचे जहां उन्होंने अधिवक्ताओं से मुलाकात की मुलाकात से पूर्व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश्वर प्रताप सिंह तोमर,महासचिव संदीप कुमार मिश्रा समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर जिला जज का स्वागत किया इस दौरान जनपद न्यायाधीश पंकज अग्रवाल ने कहा कि बह बदायूं में पहले भी एडीजे समेत अन्य न्यायालय में कार्य कर चुके है बदायूं के अधिवक्ताओं की कार्यशैली से पूर्व से परिचित है उन्होंने कहा कि बार और बीच के बीच में सामंजस्य बना रहे अधिवक्ताओं का मान सम्मान बरकरार रहे तथा बाद कारिर्यों को जल्द न्याय मिले इस ओर सब लोग मिलकर प्रयास करेंगे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश्वर प्रताप सिंह तोमर, महासचिव संदीप कुमार मिश्रा ने जनपद न्यायधीश की पूर्व की कार्यशैली को लेकर प्रशंसा करते हुए वर्तमान में और अधिक तेजी से परिवर्तन के साथ बदलाव नजर आने की बात कही इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश शरण वर्मा,अशोक कुमार वर्मा, देवेंद्र गुप्ता, कृष्ण अवतार गुप्ता, रोहिताश सक्सेना, ब्रह्मानंदन गौतम, विवेक शर्मा, सुधीर कश्यप, अमित गौड, प्रेमवती मौर्य, भावना शर्मा, धर्मेंद्र भदोरिया, बृजेश शर्मा, जवाहर सिंह यादव, तापस सक्सेना, रतीभान सिंह, बादाम सिंह यादव, इमरान हुसैन, समेत वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने नवांगत जनपद न्यायाधीश का स्वागत किया इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के काफी अधिवक्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन जिला बार महासचिव संदीप कुमार मिश्रा ने किया.