बदायूं। जीलाॅट पब्लिक स्कूल में 14 सितम्बर हिंदी दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने हिंदी गीत, कविता, भाषण आदि के द्वारा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के शिक्षक भूराज सिंह जी, विष्णु गोपाल जी एवं रूपकिशोर जी ने भी गीत, मुक्तक तथा दोहों के माध्यम से हिंदी को प्रत्येक भारतवासी के जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए उनके हदय का स्पंदन माथे का चंदन भाषा की सुगंध कहा। प्रधानाचार्या ज्योतिलता ने कहा कि हमें हर भाषा का सम्मान करना चाहिए किंतु मातृ भाषा हिंदी को सबसे श्रेष्ठ मानना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता के अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। तथा हिंदी दिवस को हिंदी सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षका नीति बाला जी ने भी अपने विचार हिंदी में प्रकृट किए उनके साथ सभी शिक्षक व शिक्षिकाएॅ उपस्थित रहे।