बदायूं /बिसौली /पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा ग्राम मलखानपुर ब्लॉक आसफपुर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव किशन वीर मौर्य की चौपाल पर एक सभा करके पूर्वान्ह 12:30 पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में प्रारंभ हुई जोकि रतनपुर, सहावर ,शाहब खेड़ा, जलालपुर, करीब 11 किलोमीटर घूमती हुई परसिया पर आकर 4:00 बजे गिर्राज मौर्या के सेलर पर आकर समाप्त हुई इस अवसर पर रास्ते में जलालपुर पर वहां के ग्रामीणों ने श्री रामचंद्र सागर के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया जहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा की आज देश को जोड़ने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी निकले हैं तो हमें अपने जिले में लोगों को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि हमारे पूर्वजों ने जिस एकजुटता के साथ इस देश को आजाद कराया था आज निश्चित रूप से कुछ संप्रदायिक ताकते देश को तोड़ने का काम कर रही हैं और हमारे नेताओं ने अपनी जान की कुर्बानी दी चाहे वह बापू महात्मा गांधी हो, इंदिरा गांधी हो, राजीव गांधी हो, इन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की परवाह न की और अपने प्राण देश की एकता और अखंडता के लिए निछावर किए है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री सोमेंद्र यादव, महासचिव श्री राम रतन पटेल, लोकपाल सिंह जी जिला महासचिव, किशन वीर मौर्या जिला सचिव हाजी नुसरत अली जिला कांग्रेस कमेटी sc-st विभाग के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया ने कहा कि आज हम आपके बीच कांग्रेस के लिए वोट मांगने नहीं आए अपितु हम देश का तिरंगा झंडा लेकर अपने नेता राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के अनुकरण में जिले में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं इसमेँ हमारा उद्देश्य राजनीतिक नहीं है बल्कि सामाजिक है जिससे कि समाज के लोग भारत से जुड़े ,इस अवसर पर श्री गिरिराज मौर्या और श्री रविंद्र सिंह चौहान ने अपने साथियों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह के समक्ष कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिसौली देवेंद्र चौहान आसफपुर ब्लाक अध्यक्ष नरेश यादव उपाध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्रा राजा राम सागर ,अब्दुल रहमान ,मोहर सिंह, अमर सिंह, प्रेमपाल सिंह, रजत यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी दिवाकर, सोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष श्री आकाश पाठक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।