लाठी – डन्डों से पीटकर दंपति को किया लहूलुहान, दी तहरीर
उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव में मामूली कहासुनी के बाद पड़ोसी ने दंपति को लाठी – डन्डो से निर्ममतापूर्वक पिटाई कर लहूलुहान कर दिया । घायल दंपति ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने दंपति को मेडिकल परीक्षण को भेजा है।

शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला तैयदपुर बेनी नगला निवासी वृजनेश (45) पुत्र सौदान सिंह ने बताया कि उसका पड़ोसी रनवीर पुत्र रामचन्द्र बिजली चोरी कर चलाता है जिससे उसके घरेलू विद्युत उपकरण टीवी व समरसेविल फुक गये जब उसने शिकायत की तो वह गाली – गलौच करने लगा । गालियां देने का जब उसने विरोध किया तो रनवीर ने अपनी पत्नी सुनीता और लड़के रामबाबू व श्यामबाबू के साथ मिलकर उसे लाठी – डन्डों से पीटने लगा जब उसकी चीख पुकार की आवाज सुन उसे बचाने जब उसकी पत्नी लज्जावती आयी तो सबने मिलकर लाठी – डन्डों से पीटकर उसे भी लहूलुहान कर घायल कर दिया । परिजन घायल दंपति को लेकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सको ने घायल दंपति का प्राथमिक उपचार किया । घायल वृजनेश ने मारपीट करने वाले पड़ोसियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
