उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में ’हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य में आज से हिंदी सप्ताह का आयोजन प्रारंभ हुआ। इस सप्ताह का उद्देष्य विद्यार्थियों में विभिन्न गतिविधियों (फैंसी ड्रेस, कहानी लेखन, निबंध लेखन, कविता वाचन, विभिन्न रसों का, भाशण प्रतियोगिता, नारा लेखन, अक्षरांकन प्रतियोगिता, लघु नाटिका, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि) के माध्यम से हिंदी भाशा की संस्कृति का बढ़ाना और फैलाना है। इस बात पर पूरा ध्यान दिया गया है कि अधिक से अधिक विद्यार्थी इन कार्यक्रमों में सहभागिता करें। आज आयोजित कार्यक्रम में प्री-प्राईमरी के विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रस में कविता वाचन किया। प्रतिभागी जिस ड्रेस अर्थात् रूप को धारण किए हुए थे, उसी पर आधारित कविता वाचन किया। प्री-नर्सरी कक्षा के सात्विक सोंलकी ने कोयल, प्रभानी थरेजा ने मेरी-गुडिया, अक्षांक ने घड़ी तथा तनय ने पेड़ के रूप में अपनी-अपनी कविताएँ प्रस्तुत की। विनायक, सैयद-मोहम्मद, अवनी तथा अव्यान ने हिंदी वर्णमाला के भिन्न-भिन्न वर्णों से कविता सुनाई। नर्सरी कक्षा के ओजस्वी गोयल ने मेरा विद्यालय, राम ने हिंदी, अक्षिता यादव ने तरबूज, दिषा त्यागी ने फलों का राजा आम, अनवी वार्श्णेय ने ज से कविता सुनाई। कक्षा के0जी0 के सार्थक, पृथ्वी तोमर, धैर्य, रक्षिता, काव्या, गुरलीन, यामीस, जीवा वैभवी गर्ग ने भी अपनी प्रस्तुतियाँ दी। के0जी0 लोटस के वैदिका मिततल ने आम, रिद्वि ने कमल, इषा ने तितली, अभ्युदय ने सोषल मीडिया से अपनी प्रस्तुतियाँ दी। हरीम खान, काजित, सिद्वार्थ व दिव्यांष ने की प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर विद्यालय के निदेषक नीलंषु अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविंद्र भट्ट उपप्रधानाचार्या मिनाक्षी षर्मा व षैक्षणिक प्रमुख वाई0के0सिंह उपस्थित थें । सभी ने छात्रों के प्रदर्षन की भूरि-भूरि प्रषंसा की। इस अवसर पर कक्षा अध्यापिका सुगंधी जौहरी, पूजा सक्सेना, रूचि सिंह, ज्योतिदास मौजूद थी। कार्यक्रम में विषेश योगदान विवेक सिंह तथा साकिव राजा का रहा।