बरेली।मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में स्कूली छात्र-छात्राओं की वंदेमातरम गायन प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को मनोहर भूषण इंटर कालेज में हुआ। जिसमें जनपद के कई इंटर कालेज के 50 से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं ने बड़े ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत ही सुंदर और मोहक ढंग से संगीतबद्ध अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में शांति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर प्रथम, कांति कपूर विद्या मंदिर द्वितीय तथा महावीर प्रसाद कन्या इंटर कालेज ने तीसरे स्थान पर रहकर बाजी मारी। वहीं सीनियर वर्ग में कान्ति कपूर विद्यालय प्रथम, शान्ति अग्रवाल द्वितीय और महावीर प्रसाद कालेज तृतीय स्थान पर रहा। वहीं दोनों वर्ग में इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज और मनोहर भूषण इंटर कालेज को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सभी विजयी विद्यालयों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मेयर सुभाष पटेल,विशिष्ट अतिथि संगीतज्ञ हितु मिश्रा,निर्णायक डॉ. निधि, डॉ. रश्मि जौहरी , शकुन सक्सेना , सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, सत्येंद्र सक्सेना ने बांटे। कार्यक्रम में 6 शिक्षिकों को ‘स्व.राघव कांत जौहरी स्मृति शिक्षा सम्मान” दिया गया। जिसमें डॉ. धीरेंद्र शर्मा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. दीपाली बुधौरिया, अर्चना,चमन जहाँ और अखिलेश कुमार हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। सभी का आभार महासचिव सत्येंद्र सक्सेना ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में चित्रा जौहरी, निर्भय सक्सेना, प्रदीप माधवार , राजेन्द्र सक्सेना, ए. पी.गुप्ता, अनिल सक्सेना, डा .एम.एम. अग्रवाल,राजेश सक्सेना जितेंद्र सक्सेना , कुसुम सक्सेना, कमल सक्सेना, प्रकाश सक्सेना, अरुणा सिन्हा, राजीव सक्सेना मौजूद रहे।