मदर एथीना स्कूल में शिक्षक दिवस पर बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में अविस्मरणीय प्रदर्शन किया

बदायूं।मदर एथीना स्कूल में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षकों के सम्मान में अविस्मरणीय प्रदर्शन किया गया। सीनियर विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह, जोश और उमंग के साथ एक के बाद एक अतुलनीय कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। तत्पश्चात हैड गर्ल ओजस्वी सिंह द्वारा डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विषय में एवं विद्यार्थी जीवन में शिक्षकों के महत्व के बारे में भी बताया गया। इसके बाद छोटे एवं बड़े बच्चों द्वारा आकर्षक तथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये गये। फिर काव्यपाठ के साथ-साथ शिक्षकों के टाइटल भी पढ़े गये जिनमें शिक्षकों के प्रति सम्मान एवं निष्ठा का भाव प्रदर्शित किया गया। बच्चों ने शिक्षकों को खेल भी खिलवाये। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षकों के मनोरंजन, आनन्द के साथ अपने प्रेम एवं गुरूभक्ति का सर्वश्रेष्ठ, अतुलनीय प्रदर्शन किया गया। कक्षा-12 के वंशवर्धन द्वारा अपने हाथों से बनाये हुए फोटोफ्रेम शिक्षकों के फोटो के साथ उपहार स्वरूप भेंट किये गये। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की हैड गर्ल ओजस्वी सिंह एवं हैड बॉय गर्वित गुलाटी द्वारा किया गया। सम्पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम वंशवर्धन एवं प्रगुन अहीर के निर्देशन में किया गया।

विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा किए गये ऐसे कार्यक्रमों से उनमें अतिरिक्त आत्मविश्वास के साथ आयोजन की क्षमता, संचालन का प्रशिक्षण एवं बड़े-बड़े कार्यक्रमों के आयोजन का भाव उत्पन्न होता है जो उनको जीवन में बड़े से बड़े कार्य को बिना किसी झिझक के करने में सहयोगी होता है। उन्होनें विद्यार्थियों को उनके द्वारा किये गये कार्यक्रमों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं शिक्षकों को शुभकामनायें प्रेषित की।