बाइक सवार बैल से टकराये, दो घायल, एक की हालत गंभीर

उझानी | कोतवाली क्षेत्र के बिल्सी – उझानी मार्ग पर एक गांव के समीप बाइक के सामने अचानक बैल आ जाने के कारण बाइक सवार बैल से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गये । घायलों को लहूलुहान सडक पर पड़े देख ग्रामीणो ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं दूसरे घापल युवक का प्राथमिक उपचार किया ।

सोमवार की दोपहर नगर के मौहल्ला पठान टोला निवासी इशहाक मौहम्मद (35 ) पुत्र वली मौहम्मद सैफी अपने दोस्त मौहल्ला बहादुरगंज निवासी सिराजुद्दीन (30) पुत्र गौस मौहम्मद के साथ बाइक द्वारा रामपुर से अपने घर लौट रहा था वह जैसे ही थाना क्षेत्र के उझानी- बिल्सी मार्ग पर ग्राम हरगनपुर के समीप पहुंचे तभी सड़क किनारे खडे डनलप में बंधा बैल खुलकर अचानक बाइक के सामने आ गया । जिससे बाइक सवार बैल से जा टकराये और बाइक फिसलती चली गई । बैल से टकराकर बाइक पर सवार इशहाक मौहम्मद और उसका दोस्त सिराजुद्दीन लहुलुहान होकर सडक पर तड़पने लगे । घायलों को खून से लथपथ सड़क पर तड़पते देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इशहाक मौहम्मद की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वही चिकित्सकों ने सिराजुद्दीन का प्राथमिक उपचार किया ।

You may have missed