बरेली। पूरे देश में ही नही विश्व में 15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी का 75 वा महोत्सव जश्न के रूप में मनाया गया। अमृत महोत्सव के इस कार्यक्रम में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे देश में तिरंगा रैली निकाल कर आम जन को आजादी के जश्न से जोड़ा गया। मानव सेवा क्लब ने भी आजादी का रोटरी भवन में देशभक्ति गीत गाकर जश्न मना कर लोगो को तिरंगा वितरण किया। यह क्लब के लोगो का सौभाग्य रहा की कि क्लब से जुड़े आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी रहे राजेश गौड़ एवम महेश मेहरोत्रा का भी 15 अगस्त को जन्म होने पर उनका भी जन्म दिन मनाकर उन्हें सम्मानित कर उपहार भी दिए। राजेश गौड़ जी को सुनहरी माला एवम उपहार के रूप में मोमेंटो दिया गया। महेश मेहरोत्रा जी को पगड़ी माला एवम “कलम बरेली की” पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। प्रो एन एल शर्मा, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, के एल वाष्णेय, निर्भय सक्सेना, अभय भटनागर, मुकेश सक्सेना, गुप्ता जी ने भी शुभकामनाएं दी।