उझानी।गुरूवार को गूंज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति के तत्वाधान में चल रहे लाला रामेश्वर प्रसाद मेमोरियल उझानी प्रीमियर लीग के नौवें दिन का मैच सुपर किंग और महाकाल वारियर्स के बीच खेला गया। महाकाल वारियर्स ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और सुपर किंग ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 128 रन का स्कोर बनाया जिसमें सबसे ज्यादा रन प्रखर ने 39 रन और यश मसीह ने 38 रनों का योगदान दिया।महाकाल वारियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अभिषेक ने दो विकेट लिए इसके विपरीत महाकाल वारियर्स बैटिंग करने उतरी तो यह मैच 13ओवरों में 8 विकेट रहते हुए जीत लिया। एंपायरिंग विजय सक्सेना और अब्बास खान ने की जबकि कमेंट्री कौशल शर्मा ने स्कोरिंग माजिद ने की।कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में आदर्श वार्ष्णेय, अंकुर वार्ष्णेय,राजन मेंदीरत्ता, अमित प्रताप सिंह,कृष्ण कुमार बॉबी,अजीम अंसारी,अशरफ, सुनामी,रेनू सिंह,करुणा सोलंकी, सुमन देवी उपस्थित रहे।
मैच का उद्धघाटन उसहैत की चेयरपर्सन सेनरा वैश्य ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच को शुरू कराया।मैन ऑफ द मैच आकाश छाबड़ा को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।महाकाल वारियर्स के आकाश छाबड़ा ने 50 रन का योगदान दिया और कमल कांत ने 50 रन का योगदान दिया।शुक्रवार का मैच सिंह इज किंग और उझानी पैंथर के बीच सेमीफाइनल के रूप में खेला जाएगा।