लखनऊ।उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य गणों मनोज कुमार मसीह, सरदार परविंदर सिंह एडवोकेट, एवं श्रीमती रूमाना सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री हितेश चंद्र अवस्थी से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनोज कुमार मसीह ने बताया कि सदस्यों ने डीजीपी से कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विभिन्न समुदायों में वैमनस्यता बढ़ाने वाले मैसेज पोस्ट किए जा रहे हैं जो कि आपसी प्रेम,सदभाव, राष्ट्रीय एकता अखंडता पर खतरा है। कई ऐसी विदेशी ताकतें हैं, जो देश के विरुद्ध सक्रिय होकर कार्य कर रही है। ऐसी स्थिति में ऐसे असामाजिक तत्व वह चाहें किसी भी धर्म,समाज अथवा समुदाय से है तथा जो समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं, के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जानी चाहिए एवम सोशल मीडिया से ऐसे समस्त पोस्टों को हटा लिया जाना चाहिए। पुलिस महानिदेशक में आयोग के सदस्यों के द्वारा उठाए गए विषयों पर सहमति जताते हुए कहा कि वह निश्चित तौर पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।