हरी झण्डी दिखाकर वाहन किए रवाना

बदायूँ। अंतरराष्ट्रीय विश्व आर्द्र दिवस 2021 के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थलों पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। दातागंज में डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं उप जिलाधिकारी दातागंज के साथ मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर रामगंगा के लिए शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के साथ वाहनों को रवाना किया।
इससे पूर्व डीएम ने अंतरराष्ट्रीय विश्व आर्द्र दिवस का महत्व बताते हुए आर्द्र स्थलों के संरक्षण पर विचार प्रस्तुत किए। मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने बदायूं स्थित सागर ताल एवं कछला भागीरथी तट पर स्थित आर्द्र स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों में संबोधित करते हुए आर्द्र स्थलों एवं जल संरक्षण पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए तथा विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कछला में राधे लाल इंटर कॉलेज प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक राम मूरत ने मार्गदर्शन प्रदान किया एवं उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सहसवान के सरसोता स्थित अत्यधिक प्राचीन सरोवर स्थल पर प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान के विद्यार्थी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं आर्द् स्थल भ्रमण पर गए। विद्यार्थियों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में वहां के प्रधानाचार्य, प्रबंधक एवं समन्वयक जिला विज्ञान क्लब द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बिसौली क्षेत्र में स्थित सिंहथरा झील का भ्रमण ए आर राघवेंद्र के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया जिसमें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बिसौली एवं मदन लाल इंटर कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे साथ में शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे। समरेर विकासखंड में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एके जादौन के मार्गदर्शन में आश्रम पद्धति विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं निकटवर्ती सरोवर में भ्रमण हेतु गए जहां पर विद्यार्थियों ने जैव विविधता के संबंध में चर्चा करते हुए शिक्षक शिक्षकाआंे के साथ जानकारी प्राप्त की। संपूर्ण जनपद में विश्व एड्स दिवस बहुत ही उत्साह पूर्वक एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ संपन्न हुआ। इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रशासन की ओर से विभिन्न प्रकार की व्यवस्था करवाई गई सभी विकास खंडों के खंड विकास अधिकारियों शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिला विज्ञान क्लब बदायूं के समन्वयक विवेक जौहरी ने बताया कि आर्द्र स्थल तीन प्रकार के होते हैं भू स्थित ,समुद्र तटीय एवं मानव निर्मित यह तीनों ही प्रकार के आर्द्र स्थल जलवायु के निर्धारण में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं साथ ही साथ भूमिगत जल के स्तर का निर्धारण भी करते हैं हमें अपने सभी आर्द्र स्थलों को संरक्षित रखते हुए भविष्य के लिए जल की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे।