बस में नशीला पदार्थ देकर मजदूर से लूट, अस्पताल में भर्ती

WhatsApp Image 2025-12-23 at 7.00.01 PM

मुजरिया। क्षेत्र के मंगू नगला के पास रोडवेज बालो ने जहर खुरानी गिरोह का शिकार हुए व्यक्ति को डाल गए सोमवार रात करीब 10 बजे पुरानी दिल्ली से मजदूरी कर अपने गांव चतुरी नगला लौट रहे दीपक पुत्र मोहर सिंह के साथ रोडवेज बस में गंभीर वारदात हो गई। बस में सफर के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने दीपक को नशीला पदार्थ दे दिया, जिससे वह बेहोशी की हालत में चला गया। नशे की हालत का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने बस के अंदर ही दीपक का मोबाइल फोन, बैग और नगद रुपये लूट लिए। इसके बाद रोडवेज बस ने दीपक को थाना मुजरिया क्षेत्र के मंगू नगला पेट्रोल पंप से लगभग 200 मीटर दूर साढ़े 3:30 बजे के करीब उतार दिया और बस वहां से चली गई। कुछ देर बाद सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने दीपक को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दीपक को उझानी सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया