अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक
बदायूँ। अपर जिलाधिकारी, प्रशासन अरुण कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति एवं जिला स्तरीय बाल विवाह मुक्त भारत संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें अपर जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 26 दिसंबर 2025 को एक राष्ट्रीय उत्सव के रूप में बीर वाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से किया जाएगा उन्होंने अवगत कराया कि दिनांक 18 दिसंबर 2025 से 25 दिसंबर 25 के मध्य विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधि आयोजित कर बच्चों में साहस एवं राष्ट्र प्रेम सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सकारात्मक नागरिकता के मूल्यों को सुधार किया जाना अपेक्षित है जिसके क्रम में दिनांक 26 दिसंबर 2025 को अटल बिहारी सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, उक्त कार्यक्रम के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन में कठिन परिस्थितियों में सड़क पर मिलने वाले अनाथ परित्यक्त या आपात स्थिति में रहे लोगों का जनपद स्तर पर रेस्क्यू किए जाने हेतु गठित समिति के द्वारा अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से अभियान चलाया जायेगा तथा मिलने वाले बच्चों एवं महिलाओं को यथासंभव परिवार में पुनर्वासित करने अथवा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित संस्थानों एवं महिला आश्रय गृहों में आवासित कराए जाने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए, इस संबंध में चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पुलिस विभाग और नगर निकाय विभाग तथा श्रम विभाग को भी निर्देशित किया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि जनपद में ऐसे इन स्थानों का चिन्हांकन किया जाए जहां ऐसे परिवार, बच्चे अथवा महिलाएं मिलने की संभावनाएं हो तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दिनांक 27 नवंबर 2025 से 8 मार्च 2026 के मध्य बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई जिसके अंतर्गत 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन जनपद स्तर पर किया जा रहा है जिसका उद्देश्य बाल विभाग की घटनाओं को रोकना समुदाय स्तर पर शून्य सहनशीलता का वातावरण विकसित करना तथा कानून के प्रभावी क्रियावन के माध्यम से बालिकाओं एवं बालकों के अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा करना है जिसके संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट एवं चाइल्ड हेल्पलाइन को निर्देशित किया गया कि उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु धर्मगुरु, समुदाय में बैठक करें और विद्यालय, कॉलेज स्तर आदि पर कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री हिरदेश, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्री नंदकिशोर पाठक, अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार, देवेंद्र प्रताप गौतम, प्रभारी एंटी ट्रैफिकिंग यूनिट अजय कुमार, बेसिक शिक्षा विभाग से कर्मेंद्र शर्मा, संरक्षण अधिकारी रवि कुमार, प्रीति कौशल, परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन कमल शर्मा, जिला मिशन समन्वयक छवि वैश्य, सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर प्रतिक्षा मिश्रा, सचिन काशी समाज विकास संस्थान मीना सिंह आदि उपस्थित रहे
