बदायूँ। मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह एवं एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान व संबंधित अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में मंगलवार को ऐतिहासिक घटना चैरी चैरा के संबंध में कल 4 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। तत्पश्चात संबंधित अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन ग्राउंड का भी स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने अपने विभाग से संबंधित लाभार्थियों को लाभान्वित कराने के लिए समय से पहुंचे एवं विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के स्टाल लगाए बता दें कि कल पुलिस लाइन में ऐतिहासिक घटना चैरी चैरा से संबंधित कार्यक्रम प्रातः ही प्रारंभ हो जाएंगे, जिसमें प्रभात फेरी, प्रधानमंत्री का ऑनलाइन सजीव संबोधन, शहीदों के परिवार के लोगों एवं लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, टूल किट आदि का वितरण कराया जाएगा एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, साथ ही वंदे मात्रत का गायन भी होगा।