मुजरिया में पत्रकार के घर रात्री हमला, पुलिस कार्रवाई पर उठे गंभीर सवाल

Screenshot 2025-12-23 200645

मुजरिया । थाना क्षेत्र के पत्रकार के घर अज्ञात लोगो ने रात्रि मे ईट पत्थर फेक कर किया हमला। बाल बाल बचे घटना की सूचना पर 112 पी आर वी पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पी आर वी 1325 ने आकर घटना का निरिक्षण किया बाद मे पुलिस ने दिन मे थाने मे तहरीर देने की बात कहकर चले गए पीड़ित पत्रकार ने थाने जाकर प्रभारी निरिक्षक मुजरिया को तहरीर दी प्रभारी निरिक्षक ज्योतिसिंह ने पीड़ित पत्रकार से कहा की आपकी जाँच सी ओ साहब के यहाँ पर है पीड़ित के कहने पर बाद मे तहरीर लेने को मजबूर होकर दरोगा जी से जाँच कराने की बात कहकर इति श्री कर दी पीड़ित पत्रकार ने परिजनों के साथ अप्रिय घटना होने पर पुलिस को दोषी बताया हैबताया जाता है की विगत 16 दिसम्बर की घटना को चार दिन बाद भी संज्ञान नहीं लिया जबकि संगठन के कार्यकर्ता के साथ पहुंचने पर प्रभारी निरिक्षक मुजरिया ने रविवार को प्रार्थनापत्र सी ओ सहसवान अशोक कुमार सिंह को भेजा सी ओ सहसवान ने जाँच शुरू कर दी जबकि घटना क्रम का मास्टरमाइंड प्रधान पति कोल्हाई है पूरा थाना इसी के इसारे पर चलता है अब पत्रकारों का हनन रुकेगा या होता रहेगा मुजरिया पुलिस की ओर से अराजकता लोगो दलालो को छूट मिली है पीड़ित पत्रकार ने बताया कि यदि कोई कार्यवाही नहीं होती है तो गांव से परिवार सहित पलायन करने को बजबूर होगा