बिल्सी। तहसील क्षेत्र के ईमा सराय और फिरोजपुर गांव से होकर गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत आज मंगलवार को फिरोजपुर गांव के तीन किसानों की भूमि की रजिस्ट्री बिल्सी तहसील में की गई। जिसके बाद यहां पंहुचे एडीएम एफआर नरेंद्र बहादुर सिंह समेत अधिकारियों ने तीनों किसानों को फूल माला पहना कर सम्मानित किया। एडीएम एफआर ने बताया कि बदायूं जिले की चार तहसीलों से गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना में काम होना है। जिसमें बिल्सी तहसील के गांव फिरोजपुर और ईमा सराय से यह मार्ग होकर गुजरेगा। तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया की गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना में दोनों गांव के करीब 229 किसानों की भूमि को चिहिंत कर सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है। अब भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। शेष किसानों की भूमि की रजिस्ट्री भी शीघ्र हो जाएगी। इस मौके पर एसडीएम राधे श्याम बहादुर सिंह, आरआई राजेश शर्मा, विनोद सिंह, जितेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।