बदायूं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देशन में तथा विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में अयोध्या में बनने वाले राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने श्रद्धा एवं उत्साह के साथ निधि संग्रह समर्पण में सहयोग किया. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुनील राठौर के नेतृत्व में पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सिंह पटेल उर्फ डब्लू , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह नगर प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर ने आज लोची नगला बस्ती क्षेत्र में निधि संग्रह किया. नवादा चौराहे पर निर्धन मुकेश मोची ने ₹100 तथा हरप्रसाद मंदिर के निकट फूल बेचने वाले दुर्वेश माली ने भी ₹100 का अंशदान दिया और कहा कि राष्ट्रपुरुष भगवान प्रभु श्री राम हमारे आराध्य हैं. उनका भव्य मंदिर बन रहा है उसमें हमारा भी योगदान हो. ऐसी हमारी मनोकामना है. उधर 32 सिविल लाइन क्षेत्र में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगपाल सिंह को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम स्वरूप पाठक ने ₹51000 तथा चंद्रकांत सिंह चौहान ने ₹21000 का चेक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम दिया. श्री पाठक ने कहा, राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए हिंदू समाज ने काफी संघर्ष किया. हम सौभाग्यशाली हैं कि हम अपनी आंखों से राष्ट्रपुरुष भगवान श्री राम का भव्य और दिव्य मंदिर देख सकेंगे. इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के पूनम सिंह और मुकेश वर्मा उपस्थित रहे.