बदायूँ में किसान सम्मान दिवस पर मिलेट्स महोत्सव का शुभारम्भ,उत्कृष्ट कृषक हुए सम्मानित

WhatsApp Image 2025-12-23 at 6.14.32 PM

बदायूँ । पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्मोत्सव किसान सम्मान दिवस पर मंगलवार को बदायॅू क्लब बदायॅू में दो दिवसीय मिलेटस महोत्सव के प्रथम दिवस पर कृषि, गन्ना, मत्स्य, रेशम, उद्यान, पशुपालन विभागों के अपनी-अपनी विधाओं में उत्कृष्ट उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री बी0एल0 वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, उप कृषि निदेशक मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य अमित कुमार शुक्ला, जि0परि0सम0यू0पी0डॉस्प विवेक कुमार गौरव के साथ प्रमाण पत्र एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वन्दना से हुआ समस्त अतिथियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाये गये राजकीय, निजी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के स्टॉलों का भ्रमण किया तथा उनकी प्रशंसा की भ्ूमि संरक्षण विभाग द्वारा खेत तालाब तथा अपनी योजनाओं से सम्बन्धित तैयार किया गया मॉडल लोगो के आकर्षण का केन्द्र रहा।मनोज कुमार उप कृषि निदेशक बदायूँ द्वारा कृषि विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। श्री राजीव गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया। भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री बी0एल0 वर्मा ने नगर के विकास हेतु शासन की प्राथमिकताओं एवं कृषक बन्धुओं को जागरूक होने तथा कार्यक्रम स्थल पर लगे विभिन्न स्टालों के माध्यम से स्वयं को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य कार्यकारी मतस्य, पशुचिकित्सक पशुपालन विभाग श्री पी०के० वर्मा वरिष्ठ गन्ना पर्यवेक्षक द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया। अन्त में जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत द्वारा समस्त आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन आनन्द चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चेतन प्रताप, जयलोक, शिशिर कुमार, अवनीश, शंकर, संतोष, नेकपाल वर्मा, प्रदीप, मनोज, अमित का विशेष सहयोग रहा व बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।