उझानी पैंथर्स ने सिंह इज किंग को 9 विकेट से हराकर मैच जीता

WhatsApp Image 2021-02-02 at 4.28.44 PM

उझानी।नगर के महात्मा गाँधी फील्ड पर हो रहे लाला रामेश्वर प्रसाद वार्ष्णेय मेमोरियल उझानी प्रीमियर लीग के सातवें दिन उझानी पैंथर्स ने सिंह इज किंग को हराकर जीत हासिल की।

मंगलवार को महात्मा गाँधी फील्ड पर खेले जा रहे मैच सिंह इज किंग टीम के अमित प्रताप सिंह की टीम और उझानी पैंथर के नंदन गुप्ता की टीम के बीच मैच खेला गया।सिंह इज किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के खिलाड़ियों ने 122 रन का स्कोर बनाया।धुंआधार बल्लेवाजी करते हुए राहुल तोमर ने 63 रन बनाए। इसके विपरीत उझानी पैंथर्स ने 11 ओवरों में 1 विकेट खोकर यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। उझानी पैंथर्स के सिद्धार्थ गुप्ता ने 44 रन बनाए।
एंपायर गौस मोहम्मद और अब्बास खान ने की जबकि मैच की कमेंट्री कौशल शर्मा और स्कोरिंग आकाश छाबड़ा ने की। मैच का उद्घाटन ब्रज क्षेत्र मंत्री पूर्व चेयरमैन दातागंज राजीव कुमार गुप्ता एवं बदायूं चेयरमैन दीपमाला गोयल ने दोनों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।मैच में मैन ऑफ द मैच सिद्धार्थ गुप्ता को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर अमित प्रताप सिंह,अंकुर वार्ष्णेय, आदर्श वार्ष्णेय,राहुल शंखधार,शंकर गुप्ता,गिरीश पाल सिंह सिसोदिया,राजीव गोयल, पवन वार्ष्णेय,मनोज यादव,राजन मेंहदीरत्ता,महेन्द्र,साहित्य आदि का सहयोग रहा।